- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सरसों खरीदी में हुई धांधली, किसानों...
पन्ना: सरसों खरीदी में हुई धांधली, किसानों की ५६० क्विंटल सरसों पोर्टल पर स्वीकृत लेकिन नहीं मिला पैसा
- सरसों खरीदी में हुई धांधली
- किसानों की ५६० क्विंटल सरसों पोर्टल पर स्वीकृत लेकिन नहीं मिला पैसा
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। सरसों की खरीदी में हुई गडबडी सामने आई है। जिसमें रैपुरा के लगभग दो दर्जन किसानों ने अपनी उपज रैपुरा सहकारी समिति में बेचीं थी। जिसमें ६३० क्ंिवटल सरसों को खरीद कर गोदाम भेज दिया गया था। दस्तावेजों के अनुसार 19 मई 2024 को एक विल्टी जो कि उपार्जन केन्द्र से भंडारण केंद्र को परिवहन पर जारी हुई थी उसमें कुछ किसानों की 350 क्ंिवटल सरसों गई थी। दूसरी बिल्टी 03 जून 2024 की है जिसमें 280 क्विंटल सरसों उपार्जन केन्द्र से भंडारण केंद्र को परिवहन कर भेजी गई थी। किसानों ने बताया कि पोर्टल पर 25 जून को पूरी सरसों स्वीकृत दिख रही है।
यह भी पढ़े -डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार
जब हमने दोनों बिल्टी के किसानों की सरसों की स्थिति चेक की तो पता चला कि 630 क्ंिवटल सरसों स्वीकृत तो है परंतु किसानों को पैसा नहीं दिया जा रहा। इस मामले में जब डीएमओ विपणन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके अनुसार कोई भी सरसों खरीदी का भुगतान लंबित नहीं हैं। हो सकता है कि किसानों का रिजेक्ट सरसों जो वापिस दिया गया हो उन्हें वापिस नहीं मिला हो परंतु जब उन्हें बताया कि यह रिजेक्ट सरसों नहीं है। पोर्टल पर अभी भी स्वीकृत दिखाई दे रहा है तो उन्होंने कहा कि आप भंडारण केंद्र प्रभारी से बात कर लें। जब इस संवाददाता द्वारा भंडारण केंद्र प्रभारी बलबीर पीपल से फोन पर बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कई बार फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठाया। वहीं मौजूदा समिति प्रबंधक से जब इस मामले में जानकारी चाही तो उन्होंने इस मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़े -शहर में दो चोरियों को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में, बडा बाजार में रिहायशी घर व खेत में बोरवेल की मोटर व केबिल की थी चोरी
इनका कहना है
कोई भी सरसों का पैसा पेंडिंग नहीं है। हो सकता है कि किसानों का रिजेक्ट सरसों जो वापस दिया गया हो वह हो। आप भंडारण केंद्र प्रभारी एवं समिति से बात कर लें।
इंद्रपाल सिंह राजपूत, डीएमओ पन्ना
यह भी पढ़े -क्रय किए गए अमानक स्कंध को वापस न करने पर दर्ज होगी एफआईआर
Created On :   27 Jun 2024 8:52 AM GMT