- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंचायत कार्यालय में सरपंच के साथ...
पन्ना: पंचायत कार्यालय में सरपंच के साथ छीना झपटी, अभिलेख फाड़ा
- पन्ना जिले के पवई जनपद की ग्राम पंचायत मुरकुछु में विवाद
- पंचायत कार्यालय में सरपंच के साथ झीना झपटी, अभिलेख फाड़ा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के पवई जनपद की ग्राम पंचायत मुरकुछु में विवाद में गांव के एक व्यक्ति द्वारा पंचायत सरपंच के साथ छींना-झपटी करने और पंचायत का रिकार्ड फाड दिए जाने की घटना सामने आई है। पूरे मामले को लेकर ग्राम पंचायत के सचिव हेतराम पिता आधार प्रसाद सिंगरौल उम्र ४९ वर्ष हाल पंचायत सचिव ग्राम पंचायत मुरकुछु द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों के साथ पवई थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति रमाकान्त प्रजापति के विरूद्ध आईपीसी की धारा 353, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -३० जून से पूर्व जिले के किसान ऋण अदा कर समितियों से प्राप्त करें खाद-बीज, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ ने दी प्रगति की जानकारी
फरियादी सचिव हेतराम ने बताया कि दिनांक १३ जून को वह पंचायत कार्यालय में ग्राम पंचायत मे शासकीय कार्य कर रहा था जहां पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रेमलाल रजक हल्के सिगरोल, अनुज सिंगरौल, अशोक चौबे तथा अन्य लोग थे। दोपहर २ बजे की बात है गांव का रमाकान्त प्रजापति मल्लारे ढीमर, रामसजीवन बच्चू विश्वकर्मा आये और पंचायत में बैठ गए उसी दौरान हल्के सिंगरौल और रमाकान्त प्रजापति बहस करने लगे तो सरपंच प्रेमलाल ने शांत होने के लिए कहा इस पर भडक़े रमाकान्त ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया तब ग्राम सरपंच प्रेमलाल मोबाइल से डायल १०० पर फोन लगाने के लिए बाहर निकले तो रमाकान्त प्रजापति, सरपंच प्रेमलाल से लिपट कर मारपीट करने लगा। लोगों द्वारा बीच-बचाव करने पर रमाकान्त उसके पास आया और पंचायत के अभिलेख फाड दिए तथा जाते समय बोला कि रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे।
यह भी पढ़े -आदिवासी महिला की मौत के बाद भी स्वास्थ्य अमला उदासीन, झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई थी मौत
Created On :   15 Jun 2024 1:18 PM IST