- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धरमपुर के मकरी गांव में दो पक्षों...
पन्ना: धरमपुर के मकरी गांव में दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद, दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
- धरमपुर के मकरी गांव में दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद
- दोनों पक्षों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
- पुलिस मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही में जुटी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के धरमपुर की नरदहा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम मकरी में एक स्थानीय किसान परिवार तथा दुकानदार के परिवार के बीच आपस में जमकर विवाद होने तथा मारपीट होने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा पुलिस चौकी में शिकायत पंजीबद्ध कराई गई जिसमें एक पक्ष से फरियादी मनोज कुशवाहा की रिपोर्ट आरेपीगणों पप्पू साहू, चुन्नू साहू, अल्लाह साहू, दरबारी साहू के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध हुआ है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से चुन्नू साहू की रिपोर्ट पर आरोपीगणों मनोज कु शवाहा, राजेश कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ है। फरियादी चुन्नू कुशवाहा द्वारा घटना विवाद को लेकर जो शिकायत दर्ज कराई गई जिसमेें उसने बताया कि दिनांक २४ जून को रात्रि ९:३० बजे वह खलिहान से घर लौट रहा था रास्ते में मनोज कुशवाहा जो कि गल्ला खरीदने का काम करता है उसके भाई के साथ गल्ला किसी ओर को बेचने को लेकर विवाद करते हुए गालियां दे रहा था तो उसने मना किया।
यह भी पढ़े -त्रिफला वन उद्यान में मजदूरों को नहीं किया गया मजदूरी का भुगतान, आंवला से निर्मित उत्पादों का मजदूरी पर कराया गया था कार्य
इसी दौरान मनोज के पिता जगदीश ने डण्डे से उसके सिर के बांये तरफ मारा इसके साथ ही वहां पहुंचे राजेश कुशवाहा ने उसके साथ मारपीट की मनोज कुशवाहा भाई पप्पू से लिपट गया और उसे जमीन में पटक दिया मेरी पत्नी रजनी बचाने आई तो जगदीश ने डण्डे से उसके साथ मारपीट की लोगो द्वारा बीच-बचाव कर उन्हें बचाया गया तब तीनो ने जान से मारने की धमकी दी गई। विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से मनोज कुशवाहा ने जो शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें उसने बताया कि दिनांक २४ जून को रात्रि ९:३० बजे मेरी पत्नी अनिता दुकान में थी तो वह उस दुकान से गुटखा लेने गया था इस दौरान पत्नी अनीता के दुकान से निकलते समय पप्पू साहू का धक्का लग गया तब उसने पप्पू से देखकर चलने को कहा इसी बात पर पप्पू उसे गाली देने लगा तो मैने दुकान कभी नही आने की बात उसे कही गई जिससे पप्पू उसे लिपट गया तो पिता जगदीश बचाने लगे तभी पप्पू के भाई चुन्नू अल्ला तथा पिता दरबारी आ गए जिनके द्वारा मेरे पिता और मेरे साथ लात-घूसो से मारपीट की गई। चुन्नू साहू ने पिता जगदीश के दाहिने हांथ के अंगूठे में काट लिया इसी दौरान पहुंचे भाई राजेश हम लोगों को बचाने लगे तो तब चार लोग गालियां देते हुए बोले कि आज तो बच गए दोबारा मिले जान से खत्म कर देंगे।
यह भी पढ़े -३३ गर्भवती महिलाओं की मौत की सूचना पूर्णत: निराधार है, सीएमएचओ ने कहा केवल दो मातृ मृत्यु हुई
Created On :   27 Jun 2024 10:47 AM GMT