किराना दुकान एवं रिहायशी मकान में हुई चोरी की वारदात

किराना दुकान एवं रिहायशी मकान में हुई चोरी की वारदात

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई कस्बा मुख्यालय में चोरी की घटनाओं से लोगों की नींद उडी हुई है कस्बे के वार्ड क्रमांक १० में बीते कुछ माह पहले रामप्रताप मिश्रा के घर लाखों की चोरी हुई थी। जिसका अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है इसी बीच मंगलवार बुधवार की रात्रि को कस्बे में दो चोरी की घटनाओं को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिए जाने की घटना आज सुबह सामने आई है। पुलिस थाने से कुछ कदम पर स्थित बस स्टैण्ड में लकी किराना स्टोर तथा राजेन्द्र सिंह के रिहायशी मकान में रात्रि में चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। राजेन्द्र सिंह के घर से चोरों द्वारा लगभग ८० हजार मूल्य के सोने-चाँदी के जेवर चोरी किए जाने की जानकारी सामने आई है।

वहीं लकी किराना स्टोर से १५ हजार रूपए नगदी की चोरी हुई है। चोरी की वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें स्पष्ट रूप से चोर चोरी करते दिख रहे हैं। इस आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू की है। नगर में उक्त वारदातों के अलावा मोटर साइकिलों सहित अन्य वाहनों की चोरी की घटनायें भी सामने आ चुकी है। नवागत थाना प्रभारी से अपेक्षा की जाती है कि नगर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए असामाजिक तत्वों पर सख्ती के साथ कार्यवाही की जाये।

इनका कहना है

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को पकड़ा गया है पूछताछ एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

सौरभ रत्नाकर

एसडीओपी पवई

Created On :   24 Aug 2023 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story