- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फांसी लगाकर महिला ने किया आत्महत्या...
पन्ना: फांसी लगाकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, हालात गंभीर होने पर शाहनगर अस्पताल से कटनी हुई रेफर
- फांसी लगाकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
- हालात गंभीर होने पर शाहनगर अस्पताल से कटनी हुई रेफर
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना के ग्राम उमरिया ढूडी में स्थित अपने मायके में एक २३ वर्षीय महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का प्रयास किया गया। जिस वक्त महिला द्वारा यह कोशिश की गई उस वक्त घर में वह अकेली थी किन्तु इसकी भनक पडोसियों को उसी समय लग गई जब महिला फांसी के फंदे पर झूल रही थी आनन-फानन पर पहुंचे पडोसियों ने फांसी के फंदे से महिला को निकाल लिया। इस दौरान महिला की हालत लगे फांसी के फंदे से काफी बिगडी गई थी जिस पर परिजनों द्वारा सूचना १०८ एम्बूलेंस सूचना दी गई जिस पर १०८ एम्बूलेंस से उमरिया ढूडी पहुंचकर महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथामिक उपचार करते हुए महिला श्रीमती रमन बाई पति सचिन यादव को कटनी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े -कलेक्टर्स ने बैंकर्स के साथ की बैठक, समय सीमा में हितग्राहीमूलक प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश
घटना को लेकर महिला रमन बाई के बडे भाई दीपेन्द्र ने बताया कि वह बिसानी गया था छोटा भाई ट्रैक्टर लेकर जुताई के लिए गया था घर में कोई नही था तभी बहिन रमनबाई द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई। जिसे पडोसियों तथा परिवार के लोगों द्वारा तुरंत वहां पहुंचकर फांसी के फंदे से निकाल लिया गया। महिला द्वारा उठाये गए इस आत्मघाती कदम को लेकर भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहिन रमन बाई की पन्ना के ग्राम बडौर में पिछले साल शादी हो गई थी दो-चार बार वह ससुराल गई। ससुराल के लोग पति और सास परेशान करते थे जिससे वह काफी परेशान रहती थी।
यह भी पढ़े -वैष्णव माता आईटीआई में मनीवाईज वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Created On :   26 Jun 2024 6:28 PM IST