वन विभाग द्वारा लगाई तार फेसिंग धराशाई

वन विभाग द्वारा लगाई तार फेसिंग धराशाई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के रानीगंज मोहल्ला से लगे खेर माता स्थान के पास वन्य प्राणियों के द्वारा लोगों पर किए जा रहे हमलों को रोकने एवं लोगों का प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश रोकने के उद्देश्य से वन विभाग के द्वारा तार फेंसिंग का काम करवाया गया था लेकिन इस काम में जिस प्रकार लापरवाही और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया। उससे तार फेंसिंग कुछ ही दिनों में धराशाई हो गया बताया गया है कि खम्भे उखडने से जाली जमीन में बिछ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां कई लोगों पर हिंसक भालू हमला कर चुके हैं। बीते वर्ष खेर माता के स्थान पर पूजन करने गए पति-पत्नि पर भालू ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था इसके बाद यहां यह काम करवाया गया लेकिन तार फेंसिंग के लिए पर्याप्त गहराई वाले गड्ढे नहीं खोदे गए और खंबे स्थापित करने के लिए पर्याप्त मटेरियल का उपयोग भी नहीं किया गया। अंदर मिट्टी डालकर केवल ऊपर नाम मात्र गिट्टी और सीमेंट डाल दी गई। जिससे यह खंबे कुछ ही दिनों में उखड गए। लोगों का आरोप है कि यहां लाखों का भ्रष्टाचार किया गया है लोगों ने जांच और कार्रवाई की मांग की है।

Created On :   23 Jun 2023 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story