- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चट्टान से टकराया ट्राला, लगी आग...
पन्ना: चट्टान से टकराया ट्राला, लगी आग जलकर हुआ खाक
- चट्टान से टकराया ट्राला, लगी आग जलकर हुआ खाक
- पन्ना-छतरपुर मार्ग स्थित मडला की भैरव टेक घाटी के पहले मोड में हुई घटना
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-छतरपुर हाइवे मार्ग स्थित मडला भैरवटेक घाटी मार्ग में आए दिन सडक दुघर्टनायें घटित हो रही है। पन्ना टाईगर रिजर्व के बीचोंबीच गुजरने वाली घाटी मार्ग स्थित सडक इकहरी तथा खतरनाक मोडों वाली सडक है जो वर्षाे से हादसों का कारण बनी हुई है पिछले कुछ सालो से सीमेन्ट कंपनी स्थापित होने के बाद इस मार्ग से सीमेन्ट से लोड भारी वाहन ट्रालो की आवाजाही भी बढ गई है। जिसके चलते सडक मार्ग में खतरा और बढ गया है। आज बुधवार को शाम लगभग ३:३० बजे सतना से झांसी की ओर सीमेन्ट लेकर जा रहा ट्राला क्रमांक आरजे-२७-जीआईसी-८०६६ सामने आ रही एक बुलेरो को बचाने के प्रयास में घाटी मार्ग किनारे स्थित जंगल की चट्टान से टकराया गया। ट्राला के चट्टान से टकरते ही उपजी तेज चिंगारियो से ट्राला में आग लग गई तथा कुछ ही पल में ट्राला में लगी आग में विकराल रूप धारण कर लिया।
यह भी पढ़े -अवैध शराब को लेकर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर की कार्यवाही
ट्राला में आग लगते ही वाहन चालक देशराज पाल पिता देवीलाल पाल निवासी शिवपुरी तथा ट्राला में सवार क्लीनर वहीं पर ट्राला को छोडकर जान बचाते हुए दूर भागे वहीं ट्राला में लगी आग के चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही भी थम गई ट्राला में आग लगने की जानकारी थाना पुलिस को तथा फायर बिग्रेड को प्राप्त हुई। जिसके बाद पन्ना से फायर मैन रूपेश शर्मा, रोहित शर्मा व पायलट उत्तम सोनकर फायर बिग्रेड वाहन के साथ पन्ना से रवाना होकर मौके पर पहँुचे तब तक ट्राला और ट्राले में भरी सीमेन्ट की प्लास्टिक की बोरियों में आग लगने से पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। फायर बिग्रेड की टीम द्वारा कडी मशक्कत करते हुए ट्राला में लगी आग को पानी की बौछार करते हुए बुझाया गया। एक बार पानी खत्म होने के बाद फायर बिग्रेड को पानी भरने के लिए पुन: वापिस आना पडा और इसके बाद जब आग पूरी तरह से शांत हो गई तब फायर बिग्रेड की टीम सहित लोगों की राहत की सांस ली। फायर मैन रूपेश शर्मा ने बताया कि आग को पूरी तरह से बुझाया गया किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं।
Created On :   11 April 2024 4:09 PM IST