पन्ना: गेट व घर के अंदर लगे तालों को तोड़ बेडरूम मेंं पहुंचे चोर, अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात की चोरी

गेट व घर के अंदर लगे तालों को तोड़ बेडरूम मेंं पहुंचे चोर, अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात की चोरी
  • गेट व घर के अंदर लगे तालों को तोड़ बेडरूम मेंं पहुंचे चोर
  • अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात की चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना गुनौर मुख्यालय स्थित किसान टोला मेेंं दिनांक १५ मई २०२४ को दिन के समय अज्ञात चोर द्वारा एक सूने घर में गेट व घर के अंदर लगे तालो तोडकर बेडरूम मेंं रखी अलमारी का ताला तोडकर लाखों रूपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो जाने की मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट फरियादी संदीप पिता सुरेन्द्र प्रसाद तिवारी उम्र ३४ वर्ष निवासी ग्राम सहलोलवा थाना सोहगी जिला रीवा हाल निवासी किसान टोला थाना गुनौर द्वारा दर्ज कराई गई है। जिसमें उसने बताया कि वर्तमान में वह किसान टोला गुनौर गल्लामण्डी के पीछे रहता है दिनांक १५ मई को सुबह लगभग ९ बजे अपनी पत्नी राधा तिवारी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण किराये से जीप करके घर में ताला लगाकर सतना चला गया था।

यह भी पढ़े -शाासकीय तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने ग्राम गंज के लोगों ने सौंपा कलेक्टर को आवेदन

पत्नी का इलाज कराकर सतना से करीब ७ बजे घर वापिस आया तो देखा कि लोहे के मेन गेट व घर के अंदर के कमरों में लगे ताले टूटे हुए थे तथा बेडरूम में रखी अलमारी का लॉकर वाला हिस्सा खुला हुआ था जिसका लाकर टूटा हुआ था और अलमारी रखा सामान फैला हुआ था। अलमारी के अंदर रखे बैग पत्नी राधा तिवारी के सोने-चांदी के जेवरात रखे थे जो बैग खाली खुला पडा हुआ था जिसमें पत्नी राधा के सोने तीन नग मंगलसूत्र, एक जोडी झुमकी, एक सेट लटकन कान का, चार नग अंगूठी, एक नग बेदी, दो नग गले के लाकेट, चांदी की छ: नग पायलें, दो नग कमरबंद, छ: जोडी बिछिया, तीन नग सिक्के, तीन नग हांथ की चूडी, एक जोडी हाँथ की मेंहदी नहीं पाई गई। अज्ञात चोर घर का ताला व अलमारी का ताला तोडकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा गुनौर थाने में अज्ञात चोर के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५४, ३८० के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मेें लिया गया है।

यह भी पढ़े -नोएडा से मजदूरी कर वापिस लौटी महिला को घर के ताले टूटे, सोने-चांदी के जेवरात गए चोरी

Created On :   18 May 2024 9:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story