बस के ऊपर से सामान उतार रहा दुकानदार बस चलने से गिरकर हुआ घायल

बस के ऊपर से सामान उतार रहा दुकानदार बस चलने से गिरकर हुआ घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के गुनौर कस्बा मुख्यालय स्थित गुन्नू सागर तालाब के पास सडक़ मार्ग में बस को रूकवाकर दुकान का सामान उतारने के दौरान बस चालक द्वारा अचानक बस चला दिये जाने से दुकानदार के गिरकर घायल हो जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर दुकानदार रामेश्वरी प्रसाद शर्मा के पुत्र द्वारा गुनौर थाने में बस चालक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि वह पटनाकला का रहने वाला है। गुनौर में हार्डवेयर की दुकान गुन्नू सागर तालाब के पास संचालित करता है। दिनांक २५ जून २०२३ को सतना से बस अम्बे ट्रेवल्स से दुकान का सामान आना था वह घर से दुकान के लिए आ रहा था। सुबह करीब ०९:२५ बजे बस उनकी दुकान के सामने रोड पर पहँुची तो उसके पिता रामेश्वरी प्रसाद शर्मा बस के ऊपर चढक़र दुकान का सामान उतारने लगे।

जब वह बस के ऊपर थे उसी समय बस चालक जय प्रकाश चौरसिया ने अचानक बिना बताये तेज रफ्तार लापरवाही से बस चला दी। जिससे उसके पिता बस के ऊपर से नीचे गिर गये। गिरने से पिता को दांए पैर एवं कमर में गंभीर चोटे आईं हैं। घायल पिता को इलाज के लिए वह गुनौर सामुदायिक केन्द्र ले गए। अस्पताल में डॉक्टर के नहीं मिलने और पिता की हालत गंभीर होने की वजह से उसके भाई उदयनारायण शर्मा इलाज के लिए उन्हें सतना ले गये। दुर्घटना पर पुलिस द्वारा आरोपी बस चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७ तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हेै।

Created On :   26 Jun 2023 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story