नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए: प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक

प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए
  • प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई बैठक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बुधवार को प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पी.सी. आर्य ने बैठक ली। इस मौके पर जिला न्यायाधीश सह सचिव हरप्रसाद बंशकार और समस्त न्यायिक अधिकारी भी जिला न्यायालय के व्हीसी कक्ष में उपस्थित रहे। बैठक में लोक अदालत के संबंध में विस्तार से चर्चा कर राजीनामा के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण कराने तथा पक्षकारों को सूचना पत्र जारी कर प्री-सिटिंग बैठक आयोजित कर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय पोषण माह में लगाई पौष्टिक आहार व्यंजन प्रदर्शनी

बैठक में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय रूपेश शर्मा, जिला न्यायाधीशद्वय अयाज मोहम्मद एवं इन्द्रजीत रघुवंशी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार, न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवराज सिंह गवली, मोहित बडके, प्रीतम शाह और जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते भी उपस्थित रहे। तहसील न्यायालय पवई से जिला न्यायाधीश नवनीत कुमार वालिया न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णपाल सिंह सिसोदिया, हिमांशी ठाकुर भारद्वाज तथा तहसील न्यायालय अजयगढ से न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता रघुवंशी भी बैठक में वर्चुअल शामिल हुईं।

यह भी पढ़े -जिला प्रशासन की पहल पर आठ माह की बच्ची को उपचार के लिए मिली त्वरित सहायता

Created On :   5 Sept 2024 11:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story