- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कव्हरेज कर रहे पत्रकार का मोबाईल...
कव्हरेज कर रहे पत्रकार का मोबाईल छींन प्रभारी प्राचार्य ने की अभद्रता
डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरौड़ में एक पत्रकार से कव्हरेज के दौरान अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगरौड के प्रभारी प्राचार्य ने पत्रकार को कव्हरेज के दौरान उसका मोबाईल छींन लिया और उसे क्षतिग्रस्त करते हुए धमकी दी गई। मामला यह था कि प्रभारी प्राचार्य आर.पी. अहिरवार द्वारा चार वर्ष पुरानी स्टॉक में रखी साइकिलें वितरित कर दीं थीं जब पत्रकार ने इसकी वजह प्रभारी प्राचार्य से जाननी चाही तो रिपोर्टिंग के दौरान उसका फोन छीन कर क्षतिग्रस्त कर दिया और धमकी दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।
दरअसल 26 जुलाई को जिले के बगरौड़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को साइकिलों का वितरण किया जा रहा था तभी गांव के कुछ अभिवावक और बच्चे कस्बे के पत्रकार के पास पहुंचे तथा बताया कि स्कूल में पुरानी और क्षतिग्रस्त साइकिलें बच्चों को वितरित की जा रही हैं। जिनमें चिट चस्पा थी और कुछ बच्चों के नाम लिखे थे तथा 4 वर्ष पूर्व की तारीख अंकित थी जबकि विद्यालय में नई साइकिलें उपलब्ध हैं बावजूद इसके वह वितरित नहीं की जा रहीं हैं। इस मामले पर पत्रकार देवकीनंदन सोनी स्कूल पहुंचे तथा बच्चों से अपने मोबाइल के माध्यम से कथन लिए जिनमें उन्होंने बताया कि जो साइकिलें वितरित की जा रही हैं वह लगभग 4 वर्ष पुरानी हैं। इस मामले पर जब पत्रकार ने स्कूल में मौजूद प्रभारी प्राचार्य से इसका कारण जानना चाहा तो कथन लेते समय वह झल्ला गए और पत्रकार का मोबाइल छींन कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद रैपुरा तहसील के सभी पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, रैपुरा तहसीलदार सहित जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच कार्यवाही की मांग करते हुए प्रभारी प्राचार्य के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा दो दिवस पूर्व पत्रकारों ने थाना प्रभारी सुधीर बेगी को भी मामले के संबध में लिखित आवेदन दिया है।
Created On :   3 Aug 2023 2:21 PM IST