मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन: पार्षद ने अमानगंज के विकास से संबधित मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा

पार्षद ने अमानगंज के विकास से संबधित मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा
  • विगत दिवस पन्ना प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
  • पार्षद ने अमानगंज के विकास से संबधित मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा

डिजिटल डेस्क, अमानगंज नि.प्र.। विगत दिवस पन्ना प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को नगर परिषद अमानगंज की वार्ड क्रमांक ०५ की पार्षद रोशनी रामलाल लखेरा ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें लेख किया गया है कि वर्ष २०१८ में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब जन आर्शीवाद यात्रा में अमानगंज पहुंचे तो रामलाल लखेरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज के उन्नयन करने के लिए सिविल अस्पताल की मांग रखी थी जो आज भी लंबित है। मुख्यमंत्री श्री यादव के समक्ष इस जनहित की मांग को पूरा किये जाने की बात रखी गई है।

यह भी पढ़े -जपं सीईओ ने बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन, देखी व्यवस्थायें

उन्होंने कस्बा में 132 केवी लाइन के ट्रांसमिशन पावर बन जाने के चलते अमानगंज की उपेक्षा की बात भी कही। वार्ड पार्षद श्री लखेरा ने गीता भवन वार्ड क्रमांक ०5 में बनाए जाने की मांग रखते हुए सर्व सुविधा युक्त पार्क या व्यायाम शाला की भी मांग रखी। इसके अलावा श्री लखेरा द्वारा अन्य कई मांगे जो नगर के विकास से संबधित वह भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।

यह भी पढ़े -मंकीपॉक्स से बचाव हेतु सीएमएचओ ने जारी की एडवाइजरी, इस तरह से रखें अपना ध्यान

Created On :   30 Aug 2024 9:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story