- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने टीएल बैठक में समीक्षा कर...
पन्ना: कलेक्टर ने टीएल बैठक में समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
- कलेक्टर ने टीएल बैठक में समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
डिजिटल डेस्क, पन्ना। एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत छत्रसाल महाविद्यालय के विज्ञान भवन परिसर एवं वनस्पतिक उद्यान एवं विद्यावन में महाविद्यालय के एनएसएस इकाईयों,एनसीसी तथा इको क्लब द्वारा सेवा निवृत्त प्राध्यापक डॉ. उमा त्रिपाठी के सहयोग से से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एस.पी.एस.परमार,पूर्व प्राचार्य एस.एस.शर्मा की उपस्थिति में वृक्षा रोपण किया गया वृक्षा रोपण कार्यक्रम में ं इक्जोरा, अक्लबहार, बेला, मधुकामिनी, चांदनी, कनेर, कचनार, अमलतास, अशोक, केली, शीशम, गुड़हल आदि के वृक्ष रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल, डॉ. कविता, डॉ. समीक्षा सिसोदिया, डॉ. गुलाबधर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. सिद्धू सिंह तथा सहायक प्राध्यापक डॉ.श्वेता, डॉ. निशांत खरे, डॉ. अरविंद निषाद, कर्मचारी विनोद, रामखेलावन आदि तथा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने सक्रिय सहयोग किया ।ब्यूरो पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई टीएल बैठक में अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार विभागीय गतिविधियों का प्राथमिकता के साथ बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कर हितग्रामूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा में लाभांवित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े -बायो डीजल देने के नाम पर पांच लाख की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों व मांग अनुसार भी समयावधि में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस दौरान न्यायालयीन प्रकरणों में अवमानना याचिका के जवाब प्रस्तुत करने सहित गेहूं, मसूर व सरसों उपार्जन उपरांत परिवहन, भंडारण व किसानों को राशि भुगतान की अद्यतन स्थिति, अनुपयोगी बोरवेल को बंद करने संबंधी कार्यवाही और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के लंबित प्रकरणों में की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली गई। इसके अतिरिक्त केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत पन्ना व गुनौर तहसील के आठ ग्रामों में प्रभावितों के मुआवजा वितरण तथा पन्ना-सतना रेल लाइन अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी लेकर वांछित कार्यवाहियों के संबंध में निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने सभी तहसीलदार को पटवारी एवं आरआई के माध्यम से व्यवस्थित तरीके से सीमांकन व पंचनामा कार्यवाही सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी। उन्होंने पुराने महेन्द्र भवन में संचालित शासकीय कार्यालयों की सामग्री का अविलंब उठाव कर भवन रिक्त करने की सूचना देने, समग्र भूमि ई-केवायसी कार्य, नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक चिन्हांकन कार्य, जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधियों को निरंतर जारी रखने और पूर्ण कार्यों के संरक्षण, आपदा प्रबंधन से बचाव की आवश्यक कार्यवाही, बीज उपलब्धता, महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए वन भूमि के हस्तांतरण और प्रभावित वन भूमि के बदले राजस्व भूमि उपलब्ध कराने तथा कॉलेज चलो हम अभियान के संबंध में भी चर्चा की।
यह भी पढ़े -अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन दो वर्ष से बंद, नहीं हैं मशीन को ऑपरेट करने वाले डॉक्टर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाया मुद्दा
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के संबंध में निर्देश
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी शैक्षणिक संस्थाओं में समय पर शिक्षकों की उपस्थिति और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा शालाओं के पर्यवेक्षण कार्य के लिए अधिकारियों को ड्यूटी निर्धारित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जाए कि शालाओं में रूचिकर गतिविधियों के जरिए अध्ययन कार्य सुनिश्चित हो। कलेक्टर ने स्कूल की जमीन से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए। साथ ही छात्रवृत्ति वितरण की जानकारी लेकर पात्र विद्यार्थियों को अविलंब शत प्रतिशत छात्रवृत्ति वितरण सुनिश्चित कराने के संबंध में निर्देशित किया। द्वितीय चरण में स्वीकृत सीएम राइज स्कूल भवन के लिए जमीन आवंटन संबंधी कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़े -निर्माणाधीन सीएम राईज विद्यालय की तीसरी मंजिल से गिरा युवक, हुई मौत
शासकीय कार्यालयों में समय पर सुनिश्चित हो उपस्थिति
कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी विभाग प्रमुख निर्धारित समय पर कार्यालयों में शासकीय सेवकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। अधीनस्थ लोकसेवकों को समय पालन के लिए पाबंद कर अनिवार्य रूप से निर्धारित समयावधि में कार्यालयों में उपस्थित रहने के लिए निर्देश दिए। लापरवाही पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित भी किया। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण और निराश्रित गौवंश की निकटतम गौशाला में शिफ्टिंग सहित टीएल, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सेवाओं की समय पर उपलब्धता तथा प्रत्येक मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ करने के संबंध में निर्देशित किया। इसी तरह शासकीय व निजी संस्थाओं में लैंगिक उत्पीडन निवारण समिति के गठन व नए निर्देशों के तहत पालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा। साथ ही जनहित संबंधी कार्यों के लिए सीएसआर फंड से राशि के उपयोग व विभागवार आवश्यक कार्यों के लिए जरूरी प्रस्ताव समय पर प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, एसडीएम संजय नागवंशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   9 July 2024 5:27 AM GMT