निरीक्षण: कलेक्टर ने राशन दुकान, आंगनबाडी और जनसुनवाई का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने राशन दुकान, आंगनबाडी और जनसुनवाई का किया निरीक्षण
  • कलेक्टर ने राशन दुकान, आंगनबाडी और जनसुनवाई का किया निरीक्षण
  • सकरिया, रानीगंज, रंजोरपुरा, बडागांव और जनवार ग्राम पंचायत पहुंचकर जायजा लिया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने आज सकरिया, रानीगंज, रंजोरपुरा, बडागांव और जनवार ग्राम पंचायत पहुंचकर विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक गतिविधियों के क्रियान्वयन का जायजा लिया और औचक निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जनसमस्याओं व शिकायतों के निराकरण के संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। जिला कलेक्टर द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशन वितरण व्यवस्था का अवलोकन किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में संचालित जनसुनवाई कार्यक्रम की व्यवस्थाएं भी देखीं। साथ ही जनसुनवाई में आए ग्रामीणजनों से संवाद कर समस्याएं पूछी और कर्मचारियों को तत्परतापूर्वक समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र का भ्रमण भी किया।

यह भी पढ़े -किलकारी एवं मोबाइल अकादमी का प्रशिक्षण सम्पन्न, परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Created On :   11 Sept 2024 7:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story