मध्य प्रदेश: अभ्यर्थी को राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवाना होगा नवीन खाता, कलेक्टर ने बैंकर्स की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

अभ्यर्थी को राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवाना होगा नवीन खाता, कलेक्टर ने बैंकर्स की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
  • बैंकर्स की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक
  • कलेक्टर ने बैंकर्स की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
  • अभ्यर्थी को राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवाना होगा नवीन खाता

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी बैंकर्स की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लडने वाले सभी अभ्यर्थियों को राष्ट्रीयकृत बैंक में नवीन खाता खुलवाना जरूरी है। इस दौरान बैंक खातों से संदेहास्पद लेनदेन सहित नगद राशि के परिवहनए कैश वाहन के आवागमन इत्यादि के संबंध में निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। कलेक्टर कुमार ने कहा कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके पूर्व 28 मार्च से 4 अप्रैल तक कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।

नामांकन के पूर्व निर्वाचन व्यय के लिए नवीन बैंक खाता प्रत्येक उम्मीदवारों के लिए खुलवाना जरूरी है। उन्होंने बैंकर्स को निर्देशित किया कि इस दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि उम्मीदवारों को बैंक में खाता खुलवाने सहित निर्वाचन से संबंधित किसी भी संव्यवहार में समस्या का सामना न करना पडे। साथ ही संदेहास्पद लेनदेन संबंधी जानकारी से तत्काल अवगत कराने तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ कैश व्हीकल के आवागमन के लिए कहा। उन्होंने सभी बैंकर्स को आयोग के नवीन एवं संशोधित दिशा निर्देश अनुरूप नियमित रूप से निर्धारित फॉर्मेट में लीड बैंक अधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। साथ ही इस संबंध में प्रत्येक बैंक की शाखाओं में आवश्यक निर्देश प्रसारित करने के निर्देश भी दिए।

माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति और सभी बैंकों द्वारा निर्वाचन ड्यूटी के संबंध में बैंक अधिकारी-कर्मचारियों के डाटा फ्रीज की कार्यवाही उपरांत स्थानांतरण, नवीन नियुक्ति अथवा पदस्थापना एवं मृत्यु की स्थिति में आवश्यक संशोधन की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के लिए कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र, लीड बैंक अधिकारी शमा बानो सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

Created On :   19 March 2024 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story