पन्ना: शहर में दो चोरियों को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में, बडा बाजार में रिहायशी घर व खेत में बोरवेल की मोटर व केबिल की थी चोरी

शहर में दो चोरियों को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में, बडा बाजार में रिहायशी घर व खेत में बोरवेल की मोटर व केबिल की थी चोरी
  • शहर में दो चोरियों को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में
  • बडा बाजार में रिहायशी घर व खेत में बोरवेल की मोटर व केबिल की थी चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना कोतवाली पन्ना अंतर्गत रानीगंज मोहल्ला में घर का ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार १५ मार्च २०२४ को फरियादी स्वामीलाल गुप्ता पिता स्वर्गीय सुंदरलाल गुप्ता उम्र ४३ वर्ष निवासी बडाबाजार रानीगंज मोहल्ला पन्ना द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके घर का रात्रि में ताला तोडकर घर में रखा समान दो मोबाईल, एक लैपटॉप एवं नगदी ६०० रूपए किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पन्ना में आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं दिनांक ४ मई २०२४ को फरियादिया मोहम्मद समीर पिता मोहम्मद असगर निवासी स्टेट बैंक के सामने आमबाग पन्ना के द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके खेत में लगे थी्र फेस केबिल की मोटर कीमती १८००० रूपए की चोरी कर ली गई है। फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा ३७९ के तहत मामला कर लिया गया।

यह भी पढ़े -क्रय किए गए अमानक स्कंध को वापस न करने पर दर्ज होगी एफआईआर

उक्त दोनेां मामलों के संबध में पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा को अवगत कराते हुए निर्देशन प्राप्त किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह व एसडीओपी एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और जानकारी मिलने पर संदेह के आधार पर आरोपी राजा बाबू उर्फ राजेश्वर पिता राजेश डुमार उम्र 30 वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना से पूछताछ कर कथन लेख किये गये जिसके द्वारा उक्त घटना अपने भाई भारत डुमार के साथ मिलकर स्वामीलाल गुप्ता एवं समीर मोहम्मद के खेत से केबल अकेले चोरी करना बताया गया। जिसके कब्जे से एक रेडमी कंपनी का मोबाइल एवं केबल तार जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायालय मेंं पेश किया गया जिसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

यह भी पढ़े -कलेक्टर्स ने बैंकर्स के साथ की बैठक, समय सीमा में हितग्राहीमूलक प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश

यह रहे कार्यवाही में शामिल

इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक कुंजबिहारी कोल, प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र अहिरवार, आरक्षक फेरन सिंह, शैलेन्द्र बागरी, सत्यनारायण अग्निहोत्री का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े -ट्रक की टक्कर से ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामगोपाल तिवारी गंभीर रूप से हुए घायल

Created On :   27 Jun 2024 4:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story