- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कृषकों की अधिग्रहित भूमि का सीमांकन...
कृषकों की अधिग्रहित भूमि का सीमांकन करवाने हेतु तहसीलदार ने बनाई पांच सदस्यीय टीम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग का चौडीकरण किया जा रहा है जिससे इस मार्ग में पडने वाले कृषकों की भूमि जो सडक निर्माण में अधिग्रहित की गई है उसका उन्हें उचित मुआवजा मिल सके इस हेतु किसानों द्वारा पूर्व में जनसुनवाई के माध्यम से कलेक्टर पन्ना को एक आवेदन पत्र सौंपा गया था। जिस पर कलेक्टर पन्ना द्वारा तहसीलदार पन्ना को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। जिस पर आदेश का पालन करते हुए तहसीलदार पन्ना द्वारा राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक बृजपुर के.के. शर्मा, रघुनाथ बागरी हल्का पटवारी इटवांखास, पुष्पेन्द्र सिंह पटवारी गहरा, सरदार आलम खान हल्का पटवारी अहिरगवां व रामकरण बागरी हल्का पटवारी तिलगवां को आदेशित करते हुए पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग के चौडीकरण होने से मार्ग में पडने वाले ग्राम इटवांखास के कृषकों की अधिग्रहित भूमि का सीमांकन, भू-अर्जन की कार्यवाही करते हुए उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करने हेतु रिपोर्ट तैयार करने हेतु कहा गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उक्त कार्यवाही संबधित कृषकगणों की उपस्थिति में की जावे।
Created On :   5 July 2023 2:07 PM IST