विदाई समारोह: शिक्षक शिवकुमार मिश्रा हुए सेवानिवृत्त दी गई विदाई, रामधुन बैठकी के साथ हुआ भण्डारा

शिक्षक शिवकुमार मिश्रा हुए सेवानिवृत्त दी गई विदाई, रामधुन बैठकी के साथ हुआ भण्डारा
  • शिक्षक शिवकुमार मिश्रा हुए सेवानिवृत्त दी गई विदाई
  • रामधुन बैठकी के साथ हुआ भण्डारा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय प्राथमिक शाला राजापुर में पदस्थ शिक्षक शिवकुमार मिश्रा ३१ अगस्त २०२४ को सेवानिवृत्त हो गए। इस दौरान एक सम्मान समारोह आयोजित करके विदाई दी गई। इस अवसर पर ३० अगस्त को प्रात: ०८ बजे स्कूल परिसर में रामधुन बैठकी हुई। ३१ अगस्त शनिवार को हवन, पूजन, पूर्णाहूति होने के बाद प्रात: १० बजे से कन्याभोज शुरू हुआ। प्रात: ११ बजे से १२ बजे तक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों के साथ पहुंचे और उनको स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दलों के नेतागण, ग्रामवासियों ने शामिल होकर अपनी-अपनी ओर से शिक्षक श्री मिश्रा को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े -सीएम राईज विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में मजदूर महिला के साथ दुष्कर्म, टाइल्स लगाने का कार्य करवाने वाले ठेकेदार पर लगा आरोप

शिक्षक शिवकुमार मिश्रा जो शहर के वरिष्ठ खिलाडी भी हैं उन्होंने इस अवसर पर उपस्थितजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि जो इस राजापुर गांव में यहां के लोगों का जो स्नेह व प्रेम मिला है उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। श्री मिश्रा ने कहा कि राजापुर के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों में लाने का प्रयास किया है जिससे हम काफी हद तक सफल रहें। सम्मान समारोह के बाद भजन एवं लोकगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीकांत पप्पू दीक्षित, विष्णु पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, शिवजीत सिंह, राजेश मिश्रा, शशिकांत दीक्षित, शिवकुमार त्रिपाठी, पम्मी अरजरिया, नरेश पाल, रामनरेश अवस्थी, सुंदर पाल, भैयालाल रैकवार, नंदकिशोर पाल सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -सीएम राईज विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में मजदूर महिला के साथ दुष्कर्म, टाइल्स लगाने का कार्य करवाने वाले ठेकेदार पर लगा आरोप

Created On :   2 Sept 2024 11:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story