पुलिस लाइन में हुआ ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविार का समापन

पुलिस लाइन में हुआ ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविार का समापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस लाइन पन्ना में पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में बच्चों के लिए आयोजित किया जा रहा समर कैम्प का समापन हो गया। इस समापन के अवसर पुलिस अधीक्षक पन्ना अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण शिविर 1 मई से प्रारंभ होकर 15 जून २०२३ तक संचालित किया गया। जिसमें लगभग 150 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। यह समर कैंप पूर्णता निशुल्क था। इसमें केवल पुलिस स्टॉफ के ही नहीं बल्कि अन्य बच्चे जो इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना चाहते हैं वह भी शामिल हुए। प्रशिक्षण शिविर के दौरान योगा, स्पोट्र्स, मार्शल आर्ट, पेंटिंग, ड्राइंग, कम्प्यूटर, स्पोकन इंग्लिश, ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान शिविर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कलाकार भागीरथ प्रजापति द्वारा बच्चों को टेराकोटा के खिलौने बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक के आमंत्रण पर ब्रह्माकुमारी संस्थान से सीता बहिन भी पुलिस लाइन आई और बच्चों तथा महिलाओं को ध्यान व योग का महत्व बताया और अभ्यास भी कराया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक के विशेष प्रयासों से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी नमन ओझा से भी शिविर के बच्चों को मिलने का अवसर मिला। शिविर में मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना भी पधारे और उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया। योगा का प्रशिक्षण अभिषेक श्रीवास्तव, खेल व्यायाम का प्रशिक्षण प्रधान आरक्षक इमराम खान, मार्शल आर्ट एवं जुम्बा का प्रशिक्षण इरफान, ड्राईंग, पेंटिग व स्केच मेकिंग का प्रशिक्षण राज प्रजापति के द्वारा, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण श्रीमति जेबा खातून द्वारा, मेहंदी का प्रशिक्षण पूनम सेन द्वारा, स्पोकन इंग्लिश साफ्ट स्किल का प्रशिक्षण हिमांशु जङिया द्वारा, डांस का प्रशिक्षण श्रीमति आयूषी मिश्रा के द्वारा एवं कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्रधान आरक्षक मंयक एवं आरक्षक अरविन्द यादव द्वारा दिया गया।

समापन कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रशिक्षण शिविर के अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया गया एवं डांस प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की गई साथ ही बच्चों को कोई ना कोई गतिविधि जैसे खेल, डांस या मार्शल आर्ट सीखते रहने तथा मोबाइल और टीवी से दूर रहने की भी समझाइश दी गई। इसके पश्चात प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों तथा प्रशिक्षकों को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरूस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण शिविर की विविध गतिविधियों को प्रदर्शित करती एक फिल्म भी दिखाई गई। समापन समारोह के अवसर पर श्रीमती आरती सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह, यातायात प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे, सूबेदार संजय सिंह जादौन सहित अन्य पुलिस स्टॉफ तथा प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले बच्चे एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

Created On :   18 Jun 2023 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story