- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला अस्पताल में पीने के पानी के...
पन्ना: जिला अस्पताल में पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि, वाटर कूलर खराब, गर्म पानी पीने को मजबूर मरीज व परिजन
- जिला अस्पताल में पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि
- वाटर कूलर खराब, गर्म पानी पीने को मजबूर मरीज व परिजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना में वर्तमान में पीने के पानी की गंभीर समस्या नजर आ रही है तथा यहां पर लगे तीन वाटर कूलरों में से कोई भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। लिहाजा इस भीषण गर्मी में मरीजों के परिजन पानी की बोतलें लिए अस्पताल के बाहर इधर-उधर भटकते दिखाई दे रहे हैं। चिकित्सालय में ड्रेसिंग रूम के बगल में, ऑपरेशन थिएटर के पास तथा फीमेल मेडिकल वार्ड के पास तीन वाटर कूलर लगाए गए हैं जिसमें ऑपरेशन थिएटर के पास वाले वाटर कूलर से बूंद-बूंद कर ठण्डा पानी गिरता रहता है जहां लाईन पर लगे मरीज के परिजन पानी के लिए घण्टों इंतजार करते रहते हैं। वहीं शेष दो वाटर कूलर गर्म पानी निकाल रहे हैं जिनमें यदा-कदा ही पानी मिलता है।
यह भी पढ़े -3 लाख 99 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं का उपार्जन, 20 मई तक होगी गेहूं खरीदी
इस संबध में अस्पताल भ्रमण में निकले सिविल सर्जन डॉ. अलोक गुप्ता को भी मरीजों द्वारा पेयजल समस्या बताते हुए उन्हें वाटर कूलर के पास ले जाकर बूंद-बूंद टपकता पानी दिखाया गया। तत्पश्चात उन्होंने मौके पर मौजूद इलैक्ट्रीशियन को वाटर कूलर रिपेयर करने के निर्देश दिए गए हैं। फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों द्वारा बताया गया कि यहां पर लगे वाटर कूलर में यदा-कदा करण्ट भी आता रहता है जिससे यहां पानी भरने वाले लोगों पर अनहोनी का खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती सैकडों मरीजों के परिजन पानी के लिए जगह-जगह भटकते दिखाई दे रहे हैं वहीं कुछ लोग बाजार से मंहगे दामों में पानी की बोतलें भी खरीदने के लिए मजबूर हैं। अब देखना होगा कि यहां के सिविल सर्जन श्री गुप्ता को समस्या से अवगत कराने के बाद आखिर कब तक समस्या का समाधान हो पाता है।
यह भी पढ़े -समग्र आधार लिंकिंग में त्रुटि पर जिम्मेदार कर्मचारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही से अवगत कराएं
Created On :   11 May 2024 5:37 PM IST