अवारा मवेशियों का मुख्य मार्ग पर जमघट

अवारा मवेशियों का मुख्य मार्ग पर जमघट

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। देवेन्द्रनगर में नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग पर अवारा मवेशी एकत्रित होते हैं और यह मवेशी यहां से गुजरने वाले रहागीरों व वाहनों के लिए मुसीबत का सबब बनते हैं। क्योंकि इनके मार्ग पर बैठने से वाहन अचानक इनसे टकरा जाते हैं और घायल हो जाते हैं। सडक पर मवेशी बैठने के कारण वह मार्ग में गोबर करते हैं जिससे सडक पर फिसलन होती है और वाहन चालक गिरकर चोटिल होते हैं। नगर परिषद देवेन्द्रनगर को चाहिए कि इन आवारा मवेशियों को गौशाला में भेजे जाने की कार्यवाही की जाये जिससे सडक पर न बैठे और वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त न हो।

Created On :   24 Aug 2023 7:01 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story