पन्ना: जिला न्यायालय में लगाया गया आधार कार्ड बनवाने व अपडेट करवाने हेतु विशेष शिविर

जिला न्यायालय में लगाया गया आधार कार्ड बनवाने व अपडेट करवाने हेतु विशेष शिविर
  • जिला न्यायालय में लगाया गया आधार कार्ड बनवाने व अपडेट करवाने हेतु विशेष शिविर
  • इस शिविर में ६५ व्यक्तियों द्वारा आधार कार्ड बनावाने, अपडेट करवाने उपस्थित हुए

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज ६ फरवरी २०२४ को प्रात: ११:३० बजे प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना कुं. भावना साधौ द्वारा जिला न्यायालय पन्ना स्थित एडीआर भवन में विशेष आधार कार्ड शिविर का शुभारंभ मां वीणावादिनी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस शिविर में जिला न्यायाधीश, सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह शाक्य, जिला रजिस्ट्रार शिवराज सिंह गवली, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के सभी सदस्य व अधिवक्तागण, कार्यालयीन कर्मचारी देवीदीन अहिरवार, प्रशांत कुशवाहा, चन्द्रकांता यादव, लोकेन्द्र सिंह व खुर्शीद अहमद उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में सीएम राइज के छात्र-छात्राओं ने अर्जित की सफलता

इस शिविर में ६५ व्यक्तियों द्वारा आधार कार्ड बनावाने, अपडेट करवाने उपस्थित हुए। जिनमें से ३७ व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाये व अपडेट किये गये शेष व्यक्ति आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित नहीं हुए इसीलिए उन्हेंं आगामी माह के दूसरे सप्ताह मंगलवार को आवश्यक दस्तावेज लेकर उपस्थित होने हेतु समझाईश दी गई। इस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से ३७ व्यक्तियों को विशेष आधार कार्ड शिविर का लाभ प्राप्त हुआ। इस शिविर में जिला ई-गर्वेनेंस मैनेजर दीपक सोनी एवं लोक सेवा केन्द्र प्रभारी पंकज शिवहरे के सहयोग से सुपरवाइजरद्वय राघवेन्द्र साहू, अकबर खान, दीपचन्द्र अग्रवाल एवं अफजल खान द्वारा आधार कार्ड बनाये व अपडेट किये गये।

यह भी पढ़े -शराबबंदी को लेकर एसपी के पास पहुंची महिलायें,अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए कई बार शिकायत की, नहीं हुई कार्यवाही

Created On :   7 Feb 2024 10:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story