जिले में अब तक १६८.२ मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज

जिले में अब तक १६८.२ मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मानसून काल की अवधि ०१ जून से प्रारंभ होती है ०१ जून से अब तक ०२ जुलाई की स्थिति में पन्ना जिले में कुल १६८.२ मिमी. औसत बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि के दौरान १३२ मिमी. औसत बारिश रिकार्ड की गई थी जिले में आज ०२ जुलाई को वर्षामापी केन्द्रों में कुल १०.८ मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। जिसमें तहसील पन्ना में १७.४,देवेन्द्रनगर मेंं १५.५, गुनौर में २१.२, अमानगंज में १३.२, पवई में १०.०, शाहनगर में ७.४, रैपुरा में १२.३ मिमी. बारिश दर्ज की है। तहसील सिमरिया एवं अजयगढ में बारिश की स्थिति शून्य दर्ज की गई।

अमानगंज में सबसे ज्यादा, सिमरिया में सबसे कम

जिले में अब तक कुल १६८.२ मिमी. औसत बारिश रिकार्ड हुई। तहसीलों में सबसे ज्यादा अमानगंंज में २५५.२ मिमी. तो वहीं सिमरिया में सबसे कम २९.२ मिमी. अब कुल बारिश हुई है। जिले की अन्य तहसीलों में पन्ना में २५१.०६, देवेन्द्रनगर में २४२.९ पवई में २४०.०, गुनौर में २०४.१,अजयगढ में १२५.७, रैपुरा में ८२.६, शाहनगर में ८२.४ मिमी. बारिश रिकार्ड हुई है जिले की वार्षिक औसत वर्षा ११७६.४ मिमी. है। जिले के सभी ०९ तहसीलों में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों से तहसीलों में हुई बारिश की गणना की जाती है।

Created On :   3 July 2023 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story