चौथे दिन भी निकाली गई स्नेह यात्रा

चौथे दिन भी निकाली गई स्नेह यात्रा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। चतुर्थ दिवस दिनांक १९ अगस्त को प्रथम खण्ड में स्नेह यात्रा विकासखण्ड शाहनगर के ग्राम जूडी से प्रात: ०९ बजे से शुरू हुई। इस अवसर पर संत शाश्वतानंद जी सरस्वती द्वारा समस्त ग्रामवासियों तथा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को समरसता के भाव से ओतप्रोत रहना चाहिए। जिस प्रकार प्राचीन काल में हमारा समाज एकजुट होकर बनाया जाता था। उसी प्रकार हमें वर्तमान विसंगतियों को दूर करके जाति-पंथ की भावना को ज्यादा महत्व न देते हुए सभी को समान रूप से महत्व देना चाहिए तथा सभी के दुख-सुख में शामिल होना चाहिए। जिन्हें हमारे मदद की आवश्यकता है हमें उनकी मदद बिना किसी भेदभाव के करना चाहिए तथा राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास करना चाहिए।

यह यात्रा ग्राम जूही, शिकारपुरा, टिकरिया होते हुए ग्राम पंचायत पडरिया में दोपहर सहभोज आयोजित किया गया। इस दौरान रामकुमार रिछारिया, संत कुमार रिछारिया, युगला चौधरी, बलिया चौधरी, नंदी साहू, सुरेन्द्र कुमार यादव, कमल चौधरी, सुखपाल आदिवासी, शिवपाल सिंह, अंगद आदिवासी एवं संगठन से गायत्री परिवार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, स्वयंसेवी संगठन, सरपंच-सचिव, जन अभियान परिषद के जिला एवं विकासख्ण्ड समन्वयक, परामर्शदाता, नवांकुर संस्थाओं प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधियों की सहभािगता रही। द्वितीय खण्ड में यात्रा ढेसाई, कैंथी, मनकी, जमुनी होते हुए ग्राम पंचायत बिहरासर गुनौर में रात्रि विश्राम किया जावेगा।

Created On :   21 Aug 2023 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story