स्टार प्रोजेक्ट: कन्या विद्यालय में आयोजित की गई कौशल प्रदर्शनी

कन्या विद्यालय में आयोजित की गई कौशल प्रदर्शनी
  • कन्या विद्यालय में आयोजित की गई कौशल प्रदर्शनी

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजयगढ में स्टार प्रोजेक्ट अंतर्गत नवीन व्यवसायिक शिक्षा ब्यूटी एण्ड वैलनेस तथा हेल्थ केयर ट्रेड की छात्राओं द्वारा संस्था प्राचार्य एस.बी. गर्ग के मार्गदर्शन में नवीन व्यवसायिक शिक्षा के नोडल एवं नवीन व्यवसायिक शिक्षा के ट्रेनर शिक्षकों द्वारा कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा पर्यावरण में ग्रीन हाउस मॉडल ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड की छात्राओं द्वारा ब्यूटीशियन शॉप मॉडल बनाया गया। हेल्थ केयर की छात्राओं द्वारा हृदय से रक्त संचार का मॉडल एवं श्वसन तंत्र का मॉडल किडनी फंक्शन का मॉडल स्मोक चक्र का मॉडल एवं ब्यूटी वैलनेस विजनेस चक्र झूला आदि मॉडल बनाए गए।

यह भी पढ़े -टावर में आई खराबी से बीएसएनएल मोबाइल सेवा तीन से ठप्प

जिसमें छात्राओं को स्वरोजगार के लिए नवीन व्यवसायिक शिक्षा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दी जा रही है। इस कौशल प्रदर्शनी कार्यक्रम में विद्यलय् के प्राचार्य श्री गर्ग विद्यालय के वोकेशनल नोडल विनोद कुमार गुप्ता हेल्थ केयर ट्रेड की ट्रेनर शिक्षिका सुशीला उइके तथा ब्यूटी वेलनेस की ट्रैनर कल्पना गुप्ता द्वारा छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों इंद्रेश अवस्थी, जगदीश सिंह, दीपक तिवारी, नीलेश गुप्ता, सियाशरण मधुरिमा श्रीवास्तव, योगेन्द्र, रामरतन, किशोरीलाल, छोटेलाल चक्रवर्ती, सविता गुप्ता, आशिया बेगम, शशिबाला, ओम प्रकाश त्रिपाठी एवं समस्त शिक्षकों द्वारा कौशल प्रदर्शनी में रोजगारन्मुखी शिक्षा के महत्व की जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़े -आंगनबाडी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Created On :   16 Sept 2024 5:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story