पन्ना: श्रीमद भगावत कथा, कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा हुआ प्रारम्भ

श्रीमद भगावत कथा, कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा हुआ प्रारम्भ
  • श्रीमद भगावत कथा, कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा हुआ प्रारम्भ
  • पुरानी अदालत परिसर मे संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पुरानी अदालत परिसर मे संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ शुक्रवार को संत बृजेश जी महाराज के सानिध्य मे कलश यात्रा के साथ हुआ। शाम करीब 4 बजे जगदीश स्वामी मंदिर से शुरू हुई सैकड़ो महिला, पुरूष भजन कीर्तन करते हुए कथा पंडाल पहुंचे कथा के पहले दिन महाराज ने भगवत चर्चा करते हुए पवई नगर को धाम से संबंधित किया और कहा कि जगत के नाथ लक्ष्मीनारायण माता कलेही एवं भाटेश्वर हनुमान जी विराजमान है इस लिए पवई अब धाम बन गया। महाराज जी ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कि भगवान को प्राप्त करने सबसे सरल साधन भक्त जितना समय मिले उसे व्यर्थ न गवाते हुए आस्था और विश्वास के साथ प्रभु के चरणों मे समर्पित करे जीवन सार्थक हो जायेगा।

कथा के दूसरे दिन को संत बृजेश जी महाराज के द्वारा राजा परीक्षित के जन्म के बारे में कथा का वर्णन किया गया। साम करीब 6 बजे तक कथा होती है सैकड़ो महिलाए पुरूष भजन कीर्तन करते हुए कथा को सुनते रहे है। कलाकारों के द्वारा स्तुति दिखाई गई राजा परीक्षित के जन्म के बारे में बताते हुए कि भगवान को प्राप्त करने सबसे सरल साधन भक्त जितना समय मिले उसे व्यर्थ न गवाते हुए आस्था और विश्वास के साथ प्रभु के चरणों मे समर्पित करे जीवन सार्थक हो जायेगा कथा का आयोजन नगर के लवकुश सोनी द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -प्राथमिक शाला हिनौता में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस

Created On :   29 Jan 2024 10:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story