पन्ना: अजयगढ के रामलीला मैदान में लगाई गई श्रीरामलला की झांकी,नवाह परायण एवं पूजन प्रारम्भ

अजयगढ के रामलीला मैदान में लगाई गई श्रीरामलला की झांकी,नवाह परायण एवं पूजन प्रारम्भ
  • अजयगढ के रामलीला मैदान में लगाई गई श्रीरामलला की झांकी
  • नवाह परायण एवं पूजन प्रारम्भ

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी रामनवमी के पर्व पर रामलीला मैदान में श्रीराम दरबार की चैत्र नवरात्रि की बैठकी पर ९ अप्रैल को स्थापित कर नवाह पारायण पाठ एवं पूजन प्रारंभ किया गया। यह कार्यक्रम रामलीला समिति के तत्वाधान में किया जा रहा है प्रतिदिन सुबह से रामदरबार रामलला के स्थापना स्थल पर नगर के लोगों एवं समिति के सदस्यों द्वारा एवं पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजन एवं नवाह परायण पाठ का वाचन होगा जो नवमीं तक चलेगा। नवमीं के दिन हवन-पूजन एवं भण्डारा आयोजित किया जायेगा। अगले दिन रामदरबार रामलला की झॉकी गाजे-बाजे के साथ एवं डीजे धुन केे साथ नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जायगी जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुये रामलीला मैदान में सम्पन्न होगी। शोभा यात्रा का स्वागत नगरवासियों द्वारा जगह-जगह पूजन आरती की जायेगी एवं पुष्प वर्षा की जायेगी।

यह भी पढ़े -रास्ते के बीच में खडी बस को पुलिस ने किया जप्त, चालक व परिचालक के विरूद्ध मामला दर्ज

Created On :   10 April 2024 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story