- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री १२०० साप्ताहिक तारतम महायज्ञ...
पन्ना: श्री १२०० साप्ताहिक तारतम महायज्ञ का आज होगा समापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। समाजसेवी व धर्मगुरू डॉ. दिनेश एम. पंडित ने पन्ना में वर्तमान में आयोजित कराई जा रही श्री १२०० साप्तहिक तारतम महायज्ञ जो कि २४ दिसम्बर से ३० दिसम्बर २०२३ तक कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्त विश्व के कल्याणार्थ श्री निजानंद सम्प्रदाय श्री कृष्ण प्रणामी धर्म के प्रमुख तीर्थ श्री १०८ प्राणनाथ जी मंदिर श्री ५ पदमावतीपुरी धाम पन्ना में विजयाभिनंद बुद्ध निष्कलंकावतार महामति श्री प्राणनाथ जी प्रणीत श्री तारतम सागर का साप्ताहिक पारायण २४ दिसम्बर से ३० दिसम्बर तक आयोजित किया गया है जिसमें समस्त भारत से एवं विदेशों से श्रृद्धालु सुंदरसाथ आये हैं एवं पारायण वाचन कर रहे हैं। इसके पूर्व ४० वर्ष पहले भी ऐसा ही आयोजन किया गया था। श्री निजानंद सम्प्रदाय सनातन धर्म का एक हिस्सा है।
धर्म के जो लक्षण बताये गये हैं इनमें चार मुख्य-सत्य, पवित्रता, तप और दया स्तंभ है। सत्य और पवित्रता को पालने हेतु ७ दिन की तपस्या के लिये १२०० सुन्दरसाथ एक साथ बैठकर धर्मग्रन्थ तारतम सागर का पूजन, पठन और भजन करने हेतु ८ घंटा बैठते हैं। आज हर व्यक्ति व्यथित है, दुखी है अज्ञान, अस्मिता, राग द्वेष और अभिनिवेश ये पांच मुख्य कारण है अज्ञान सभी क्लेशों का कारण है। जब हम श्री ५ पदमावतीपुरी धाम पन्ना में १२०० मुमुक्ष सुन्दरसाथ एक साथ बैठते हैं एक लक्ष्य को लेकर साधना करते हैं तो यहां की अलौलिक शक्ति हमें बहुत सहयोग करती है क्योंकि चितवनी की यह साधना पद्धति विजयाभिनंद बुद्ध निष्कलंक महामति श्री प्राणनाथ जी ने हमें यहां ११ वर्ष रहकर सिखाई है। इसी लक्ष्य के साथ यह मौका आध्यात्मिक मेला करके धन्यता अनुभूत करते हैं।
Created On :   30 Dec 2023 12:29 PM IST