पन्ना: ग्राम पंचायत गढीकरहिया में सरपंच पद के निर्वाचन के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त

ग्राम पंचायत गढीकरहिया में सरपंच पद के निर्वाचन के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त
  • ग्राम पंचायत बम्हौरी में सरपंच पद के उप निर्वाचन के लिए प्रभारी तहसीलदार राजेश मेहरा
  • उप निर्वाचन के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार पुन्नूलाल शांड्या

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 उत्तराद्र्ध अंतर्गत गुनौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बम्हौरी और पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गढीकरहिया में सरपंच पद के निर्वाचन के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ग्राम पंचायत बम्हौरी में सरपंच पद के उप निर्वाचन के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार राजेश मेहरा और ग्राम पंचायत गढीकरहिया में सरपंग्राम पंचायत बम्हौरी में सरपंच पद के उप निर्वाचन के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार राजेश मेहराच पद के उप निर्वाचन के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार पुन्नूलाल शांड्या को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।

बम्हौरी में सरपंच पद के चुनाव के लिए शासकीय माध्यमिक शाला बम्हौरी के कक्ष क्रमांक 01 एवं 02, शासकीय ग्राम पंचायत भवन बम्हौरी और शासकीय माध्यमिक शाला भैंसवाही को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह गढीकरहिया में शासकीय माध्यमिक शाला गढीकरहिया भवन के पूर्वी भाग अतिरिक्त कक्ष, पश्चिमी भाग, शासकीय माध्यमिक शाला नवीन भवन सिमराकला और शासकीय प्राथमिक शाला सूरजपुरा को मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान केन्द्र पर मतदान दल के ठहरने की संपूर्ण व्यवस्था संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा की जाएगी जबकि संबंधित तहसीलदार एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।

यह भी पढ़े -लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत डिजिटल जाति प्रमाण पत्र की सुविधा

Created On :   4 Jan 2024 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story