Satna News: फिक व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं आसान, बस ऑपरेटरों पर नकेल कसने ओवरब्रिज पर लगाया प्वाइंट, सवारी चढ़ाने-उतारने गाड़ी रुकी तो दूसरे छोर पर कटेगा चालान

फिक व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं आसान, बस ऑपरेटरों पर नकेल कसने ओवरब्रिज पर लगाया प्वाइंट, सवारी चढ़ाने-उतारने गाड़ी रुकी तो दूसरे छोर पर कटेगा चालान
  • फिक व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं आसान
  • बस ऑपरेटरों पर नकेल कसने ओवरब्रिज पर लगाया प्वाइंट
  • सवारी चढ़ाने-उतारने गाड़ी रुकी तो दूसरे छोर पर कटेगा चालान

Satna News: शहर में सुगम यातायात का सपना साकार करने के लिए सीमित संसाधनों ेसाथ ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, मगर बस ऑपरेटर सुधरने को तैयार नहीं थे। डांट-फटकार और जुर्माने के बाद भी ओवरब्रिज पर रुककर सवारी चढ़ाने-उतारने का सिलसिला जारी रखे हुए थे। ऐसे में डीएसपी संजय खरे ने बुधवार दोपहर को सर्किट हाउस छोर की तरफ एक अस्थायी प्वाइंट चिन्हित कर पुलिस जवान को तैनात कर दिया जो ब्रिज पर रुकने वाली बसों की निगरानी कर सिविल लाइन छोर पर चौपाटी के पास मौजूद टीम को सूचित कर रहा था। लिहाजा उक्त टीम बस को रोककर चलानी कार्रवाई कर रही थी। पहले दिन इस तरह की चार यात्री बसों के चालक-परिचालक से अर्थदंड वसूल किया गया। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी, जब तक बस ऑपरेटर सही रास्ते पर नहीं आते हैं।

मॉडीफाई साईलेंसर वाली दर्जन भर बुलट जब्त----

समय-समय पर कार्रवाईयों के बावजूद बुलट की सवारी करने वाले कम्पनी की तरफ से लगाए जाने वाले साईलेंसर हटाकर तेज आवाज के साथ गोली और पटाखे की डराने वाली करकस ध्वनि पैदा करने वाले मॉडीफाई साईलेंसर लगवा लेते हैं। ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के सूबेदार अम्बरीश साहू ने फिर से सख्ती बढ़ा दी है। अकेले बुधवार को ही ऐसी 12 बुलट मोटर साइकिल जब्त कर थाने ले गए, जहां मॉडीफाई साईलेंसर खोलकर जब्त करते हुए ओरिजनल पार्ट्स लगवाए तो ध्वनि प्रदूषण करने और ट्रैफिक रूल तोडऩे पर अर्थदंड भी वसूल किया।

यह भी पढ़े -बड़े पर्दे पर फिर दिखेगी सलमान-करिश्मा की जोड़ी, 'बीवी नंबर 1' होगी री रिलीज

नो-पार्किंग से उठाई 8 कारें----

ट्रैफिक पुलिस ने नो-पार्किंग जोन में खड़ी मिलीं 8 कारों को पिकअप ट्रक के जरिए खिंचवाकर थाने में खड़ा कराया। इस दौरान कुछ कार चालकों ने सिफारिशों और रसूख दिखाकर बचने का प्रयास किया, लेकिन किसी की कोशिश काम नहीं आई। इनके अलावा कागजात नहीं रखने पर 6 ऑटो, बिना नम्बर प्लेट वाली 25 बाइकों को भी थाने लाकर अर्थदंड वसूलने के साथ कमियों को दूर करने पर ही छोड़ा गया। दिन भर चली कार्रवाई में 55 चालान बनाकर 34 हजार 500 का जुर्माना जमा कराया है।

यह भी पढ़े -हम सबमें सुपरस्टार मेरा नया ट्रैक इसका ही प्रमाण सिंगर राजा कुमारी

स्टॉपर लगाकर डायवर्ट किया रूट----

सर्किट हाउस चौक पर यातायात का दबाव बढ़ते ही जाम लग जाता है। ऐसे में ट्रैफिक के अधिकारियों ने अस्थायी रूप से मार्ग परिवर्तित कर वाहनों का आवागमन जारी रखने का रास्ता निकाला है। इसी व्यवस्था के तहत डायवर्सन रोड के साथ ओवरब्रिज के सामानांतर दोनों तरफ से आकर चौराहे पर मिलने वाली सडक़ों पर स्टॉपर रखकर रूट डायवर्ट कर दिया। ननि कार्यालय की ओर से आने वाली गाडिय़ों को रीवा रोड पर बम्हनगवां मोड़ तक ले जाकर यू-टर्न दिया गया था। इस बदलाव को चलाने के लिए पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई थी।

यह भी पढ़े -वरुण धवन ने लिया विटामिन 'सी' का भरपूर डोज

Created On :   21 Nov 2024 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story