सरपंच के साथ मारपीट: पंचायत के द्वारा बनाई जा रही नाली निर्माण के समय सरपंच पति के साथ जमकर मारपीट, कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया आरोपियों के विरूद्ध मामला

पंचायत के द्वारा बनाई जा रही नाली निर्माण के समय सरपंच पति के साथ जमकर मारपीट, कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया आरोपियों के विरूद्ध मामला
  • पंचायत के द्वारा बनाई जा रही नाली निर्माण के समय सरपंच पति के साथ जमकर मारपीट
  • कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया आरोपियों के विरूद्ध मामला

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र के बराछ गांव में ग्राम पंचायत के द्वारा बनाई जा रही नाली निर्माण के समय विवाद हो गया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी संतोष प्रजापति पिता मगना प्रजापति उम्र ३७ वर्ष निवासी बराछ ने पन्ना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आज दिनांक २१ अगस्त २०२४ के सुबह ०९ बजे राजू राजा उर्फ बृजेन्द्र सिंह निवासी बराछ के घर के सामने पंचायत के नाली निर्माण का कार्य चल रहा था इतने में राजू राजा ने आकर कहा कि यहां से नाली नहीं बनेगी तब भतीजे नरेन्द्र ने कहा कि सरकारी काम है करवाना पडेगा। इतने में राजू राजा अभद्र गालियां देने लगा। गाली देने से मना करने पर फावडा उठाकर मारा जो सिर के बांये तरफ लगा।

यह भी पढ़े -श्री जुगल किशोर मंदिर की खुली दान पेटी, निकले लाखों रूपए, वर्ष में दो बार तहसीलदार के निर्देश पर खोली जाती है दान पेटी

इतने में मेरा भाई नत्थू प्रजापति बीच-बचाव करने लगा तो राहुल सिंह रघु सिंह तथा राजुल सिंह आकर लात-घूसों से मेरे भाई-भतीजों को मारपीट करने लगे एवं जातिसूचक गालियां देने लगे। फरियादी संतोष प्रजापति ने पुलिस ने बताया कि जब मैं बचाने गया तो चारों ने मेरे साथ लाठी-डण्डों से मारपीट कर दी जिससे सिर के बांये तरफ माथे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं हैं पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी राजू राजा उर्फ बृजेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, रघु सिंह, राजूल सिंह, विक्रम सिंह सभी निवासी बराछ के विरूद्ध धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३(५), ३(१)(द), ३(१)(घ), ३(२)(ङ्कड्ड) बीएनएस व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -भगवान श्री बल्देव जी जन्मोत्सव में शामिल होंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद ने की पदाधिकारियों के साथ प्रस्तावित दौरे के संबंध में चर्चा

जिला चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार कर छुट्टी करने पर एसपी से मिले पीडित

मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल संतोष प्रजापति को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल छुट्टी कर देने पर घायल संतोष अपनी तकलीफें बतलाता रहा लेकिन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसकी छुट्टी कर दी गई तब पीडित संतोष प्रजापति व इस घटना में घायल उसका भतीजा व भाई सीधे पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा से जाकर उनके कार्यालय में मिले तो उनके द्वारा पुलिस चौकी बराछ को निर्देश दिए गए कि वह तत्काल पहुंचकर चिकित्सीय परीक्षण करवायें और दो अन्य लोग जो घायल हैं उनकी रिपोर्ट भी दर्ज करवायें। समाचार लिखे जाने तक चौकी प्रभारी घायल संतोष प्रजापति को लेकर जिला चिकित्सालय में मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार घायल संतोष प्रजापति को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

यह भी पढ़े -साप्ताहिक बाजार की वजह से बंद हो जाता है रास्ता, एम्बूलेंस भी नहीं पहुंच पाती अस्पताल

Created On :   22 Aug 2024 11:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story