- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- समाधान आपके द्वार लोक अदालत का हुआ...
समाधान आपके द्वार लोक अदालत का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण निर्देशानुसार प्रधान जिला सत्र एवं न्यायाधीश सुश्री भावना साधौ के मार्गदर्शन में समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत विवादो एवं प्रकरणों के निराकरण हेतु ०५ अगस्त २०२३ को पन्ना जिले के न्यायालयों में १० न्यायिक खण्ड पीठ व अन्य विभागों के १५ क्लस्टरो में लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने जानकारी दी कि देश के विभिन्न न्यायालयो में कुल २७० प्रकरण रेफर किए गए थे जिनमें २९ प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से लोक अदालत में निराकरण हुआ। जिले के राजस्व विभागो में जिनमें एसडीएम तहसीदार,नायब तहसीदार के न्यायालयों के नियमित रेफर्ड ५९६ राजस्व प्रकरणों में सें ५९२ प्रकरणों व रेफर्ड सभी १७४ अपराधिक प्रकरणो में,विद्युत विभाग के ६१८ रेफर्ड प्रकरणों में २९४ प्रकरणों का निराकरण हुआ व प्रि-लिटिगेशन के सभी १४० प्रकरणो का आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया।
इसी तरह जिले के वन विभाग के १५७ रेफर्ड प्रकरणो में से ११९ प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निराकरण हुआ। परिवार परामर्श केन्द्र पन्ना द्वारा ०५ पारिवारिक मामलो का राजीनामा द्वारा निराकरण किया गया। पन्ना जिले के सभी थानो में उक्त योजना के तहत लोक अदालत द्वारा १७८ असंज्ञेय अपराधो का आपसी राजीनामा से निराकरण किया गया। पन्ना जिले की नगर पालिकाओ जिनमें पन्ना,देवेन्द्रनगर,अमानगंज, ककरहटी,गुनौर,अजयगढ व पवई के कुल लंबित २३५ रेफर्ड प्रकरणो में से १३५ प्रकरणो का व कुल प्रि-लिटिगेशन रेफर्ड ३४० प्रकरणो में से २३४ प्रकरणो का आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण हुआ। इस तरह से समाधान आपके द्वार योजना के माध्यम से जिले में ९३० लंबित प्रकरणो व ९६५ प्रि-लिटिगेशन प्रकरणो का आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण हुआ है।
Created On :   6 Aug 2023 12:11 PM IST