पीएम आवास में अपात्र किए गए आवेदनों का पुन: कराया जाये सर्वेक्षण: डॉ. एम.पी. पाण्डेय

पीएम आवास में अपात्र किए गए आवेदनों का पुन: कराया जाये सर्वेक्षण: डॉ. एम.पी. पाण्डेय

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ जिला शाखा पन्ना के आजीवन सदस्य व जिला प्रवक्ता डॉ. एम.पी. पाण्डेय ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि हाल ही में नगर परिषद अमागनंज के विभिन्न वार्डों में पीएम आवास योजना सर्वेक्षण तहसीलदार आशुतोष मिश्रा द्वारा करावाया गया था। जिसमें ५०० हितग्राहियों द्वारा आवेदन दिया गया था जिसमें ३१० आवेदन अपात्र पाए गए हैं। डॉ. पाण्डेय ने आवेदन देकर मांग की है कि जिन आवेदनों को अपात्र किया गया है उनका पुन: सर्वेक्षण अपर कलेक्टर पन्ना से करवाया जाये। इसके अलावा तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटवारीगण भी इस कार्य में उपस्थित रहें। जिससे ऐसे व्यक्ति जो पीएम आवास हेतु पात्रता रखते हैं लेकिन उनके आवेदन अपात्र कर दिये गए हैं उन्हें भी पीएम आवास का लाभ मिल सके।

Created On :   1 July 2023 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story