- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा पुलिस ने पकडी 19 हजार की...
रैपुरा पुलिस ने पकडी 19 हजार की शराब
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए ३२० क्र्वाटर देशी प्लेन मदिरा कुल मात्रा ५७.६ लीटर कीमतन लगभग १९ हजार २०० रूपए की जप्ती की कार्यवाही की गई है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी श्याम सुंदर पिता हरिलाल लोधी उम्र ४० वर्ष निवासी अधराड़ थाना रैपुरा के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३२(२)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि दिनांक २० अगस्त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अधराड में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब विक्रय के लिए रखे हुए है सूचना पर थाने की पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर पहँुची तो आरोपी अपनी घर की परछी में ०६अदद पेटी बंंद तथा एक अदद पेटी खुली हुए रखे हुए था सभी कार्टूनो को खुलवाकर देखा गया तो मिले कुल ३२० नग क्र्वाटर देशी प्लेन मदिरा शराब के पाए गए जिनकी जप्ती कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी रैपुरा सुधीर बेगी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक नीरज बागरी, आरक्षक बालमुकन्द पटेल, राजेश पटेल, प्रमोद पटेल, गोविन्द बच्चू सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   22 Aug 2023 2:56 PM IST