पन्ना: आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेण्ट के फाइनल में रक्सेहा ने जीत कर ट्रॉफी पर किया कब्जा

आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेण्ट के फाइनल में रक्सेहा ने जीत कर ट्रॉफी पर किया कब्जा

डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बडगडी के ग्राम हाटुपुर में आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेण्ट का फाइनल मैच आज ३० दिसम्बर को खेला गया। फाइनल मैच के कडे मुकाबले में रक्सेहा की टीम द्वारा जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेण्ट की ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया है। बडगडी और रक्सेहा के बीच खेले गए फाइनल मैच में बडगडी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित १० ओवर में ८९ रन का स्कोर खड़ा किया गया। जिसके जबाव में उतरी रक्सेहा की टीम द्वारा मैच के लिए निर्धारित १० ओवरों की दो गेंदे शेष रहते हुए जीत के लक्ष्य को पूरा करते हुए फाइनल मैच विजेता खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के मैन ऑफ दा मैच के विजेता रक्सेहा टीम के ओपनर मुकेश घोषित किए गए। वहीं टूर्नामेण्ट में शानदार प्रदर्शन कर बडगडी टीम के कप्तान को मैन ऑफ दा सीरीज घोषित किया गया। फाइनल मैच सम्पन्न होने के तुरंत उपरांत पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम पंचायत सिरस्वाहा के सरपंच ऋतुराज दीक्षित द्वारा विजेता टीम के कप्तान अंकित को ट्रॉफी के साथ ७१०० रूपए नगद राशि का पुरूस्कार प्रदान किया गया तथा विशिष्ठ अतिथि यशवद्र्धन द्वारा उपविजेता टीम के कप्तान भीम को रनर ट्रॉफी तथा ४१०० रूपए नगद राशि देकर पुरूस्कृत किया गया। अतिथियों द्वारा मेैन ऑफ दा मैच और मैन ऑफ दा सीरीज घोषित खिलाडियों को भी पुरूस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि माँ काली समिति हाटुपुर के संयोजन में दिनांक १७ दिसम्बर से आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेण्ट प्रारंभ हुआ था इसका फाइनल मैच २९ दिसम्बर को सम्पन्न होना था किन्तु क्षेत्र में हुए सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत के चलते २९ दिसम्बर को फाइनल मैच का कार्यक्रम स्थगित करते हुए ३० दिसम्बर किया गया।

टूर्नामेण्ट के आयोजन में समिति के साथ ही क्षेत्रांचल के जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों तथा खेल प्रेमियों ने उत्साह के साथा अपना सहयोग प्रदान करते हुए टूर्नामेण्ट को सफल बना गया। टूर्नामेण्ट के इस सफल आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष अमरपाल सहित उमेश दीक्षित, पंकज मंडल, प्रेमपाल, संतोष सरकार, मोहित मित्र एवं स्कोरर अमित मंडल और अन्य कमेटी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वही उपस्थित रहे कमेंट्री करने वाले मिस्टर श्याम ने और जानकारी देते हुए बताया कि बृजपुरए बडगडी, इटवाखास, गजना, धरमपुर, रमखिरिया, सिरस्वाहा, दमचुआ, दर्जनों ग्राम के बडी संख्या लोग उपस्थित रहे।

Created On :   31 Dec 2023 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story