- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रधानमंत्री ने नौं वर्षों में लिखी...
प्रधानमंत्री ने नौं वर्षों में लिखी सुशासन की नई गाथा: प्रहलाद लोधी
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौं वर्ष सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर विधायक पवई प्रहलाद लोधी द्वारा बनौली स्थित कंकाली माता मंदिर प्रांगण में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक श्री लोधी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल में सेवा, सुशासन और राष्ट्रसेवा को समर्पित विकास की नई गाथा लिखी है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश और प्रदेश में विकास का नया इतिहास रचा है। सुशासन देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है कांग्रेस सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि हम केन्द्र से 1 रुपये भेजते हैं तो 85 पैसे भ्रष्टाचार में चले जाते हैं। गरीब हितग्राही के हाथों में सिर्फ 15 पैसे ही पहुँचता है। कांग्रेस सरकार में दलाल और बिचौलिये काम करते थे। प्रधानमंत्री के रूप में जब नरेन्द्र मोदी आएं तो उन्होंने देश में 45 करोड जन-धन खाते खोलकर बिचौलियों को खत्म कर दिया और आज गरीब के लिए केंद्र सरकार की और से भेजा गया पूरा 1 रुपया गरीबों तक पहुँचता है। डीबीटी के माध्यम से पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बना दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के अन्तर्गत 10 जून को एक हजार रुपये बहनों के खाते में भेजे हैं तो 999 नहीं पूरे 1 हजार रूपये सिंगल क्लिक में बहनों के खाते में पहुंचे। इन नौ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस देश की व्यवस्था को बदलने का कार्य किया है। विधायक श्री लोधी ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी सबसे अधिक सत्ता में रही लेकिन कांग्रेस ने कभी भी गरीबों की चिंता नहीं की। प्रधानमंत्री द्वारा पीएम आवास योजना के तहत साढे तीन करोड गरीब लोगों को पक्का मकान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बीते नौ वर्षों में देश में लगभग 48 करोड़ लोगों के जन-धन खाता खोले गए। उज्जवला योजना के तहत साढ़े नौ करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये गये। देश में लगभग साढ़े तीन करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई। 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया। 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है और लगभग साढ़े 12 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। विधायक प्रहलाद लोधी द्वारा प्रेसवार्ता में उपस्थित पत्रकारगणों का स्वागत व सम्मान भी किया।
Created On :   30 Jun 2023 1:32 PM IST