नगर परिषद पवई में मनाया गया गौरव दिवस, कारगिल शहीद बालेन्द्र सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

नगर परिषद पवई में मनाया गया गौरव दिवस, कारगिल शहीद बालेन्द्र सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

पवई नि.प्र.। नगर परिषद पवई में बुधवार को कारगिल शहीद स्वर्गीय बालेंद्र सिंह की पुण्य स्मृति में प्रथम गौरव दिवस पर गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे कारगिल शहीद बालेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमति राधा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल शहीद के चित्र पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इसके बाद कारगिल शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती राधा सिंह का शाल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। तत्पश्चात वक्ताओं ने कारगिल शहीद के बलिदान एवं गौरव दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

कारगिल शहीद के द्वारा देश के लिए उनके बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेन्द्र लटौरिया, पुष्पेन्द्र पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, अरुण नगायच, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोहनी आनंद मिश्रा, मधु पाण्डेय, निधि पटेरिया, देवी खटीक, कान्हू राजा, अजीत बढौलिया, आर.पी. बागरी, जफर सौदागर, भगवानदीन चौरसिया, जमुना खटीक, मनोज लटौरिया, प्रदीप मिश्रा सीएमओ, अरुण श्रीवास्तव सहित नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, पार्षदगण, पत्रकार सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन गणेश डेंगरे द्वारा किया गया।

Created On :   29 Jun 2023 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story