जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह

जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शहर के चिल्ड्रन पब्लिक हायर सेकेण्डरी विद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं टॉप 10 में आने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह विशिष्ट अतिथि हाजी मजीद अहमद, पवन जैन संगठन मंत्री डॉ. खलील खान प्रभारी अल्पसंख्यक कांग्रेस सहित अनीस खान, नईम खान प्रबंधक चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल पन्ना उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कदीर खान जिला अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में शशिकांत दीक्षित, राज बहादुर पटेल, रवि तिवारी, रियासत खान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना शिवजीत सिंह ने कहा कि प्रथम गुरू हमारे माता-पिता है। बच्चों को अपने गुरूजनो द्वारा दी गई शिक्षा को जीवन में आत्मसात कर आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का दौर है अधिक मेहनत कर तैयारी करे और सफलता प्राप्त करें। आयोजित कार्यक्रम में संगठन मंत्री पवन जैन, विशिष्ठ अतिथि माजिद अहमद, राजबहादुर पटेल, शशिकांत दीक्षित द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी अल्संंख्यक विभाग के अध्यक्ष डॉ. कदीर खान ने कहा कि हमारी हमेशा सोच रही हेै कि प्रतिभाशाली बच्चो को सम्मान मिले और आज यह सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें प्रसन्नता हो रही है।

आयोजित कार्यक्रम में ८० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली कक्षा १०वीं की विद्यार्थियो निशा यादव, महिमा रैकवार भूपेन्द्र प्रजापति, जयकिशन विश्वकर्मा तथा १२वीं कक्षा के विद्यार्थियो भारती यादव, प्रखर साहू, इरम अली, जतिन विश्वकर्मा को मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार यादव, श्रवण तिवारी, रियासत खान, राजा खान अकरम खान, आमिर खान, करण सिंह, हिम्मत खान, विद्यालय प्राचार्य आर.पी. कुशवाहा, एल. एल. यादव, राम प्रिय सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Created On :   5 July 2023 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story