भूमिहीनों को शासन से पट्टा मिलने के बावजूद दबंगों का कब्जा

भूमिहीनों को शासन से पट्टा मिलने के बावजूद दबंगों का कब्जा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन की मंशानुसार भूमिहीन गरीब अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को जिले की पवई तहसील अंतर्गत ग्राम महोड में खेती के लिए पट्टे बंटन में दिए गए थे लेकिन उनकी जमीनों पर दंबगों का कब्जा है और उसको पाने चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। आज ग्राम महोड के लगभग एक दर्जन गरीब कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा से मुलाकात कर एक आवेदन पत्र सौंपकर उनको दी गई जमीन को दिलवाये जाने की मांग की है। सौंपे गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक एफ/४/७/२००० दिनांक १९ सितम्बर २००० के अनुसार बंटन के अनुसार बंटन में उक्त आराजियों की भूमि बंटन में प्राप्त हुई थी जिसका शासन द्वारा पट्टा दिया गया था लेकिन मौके पर आज दिनांक तक काबिज काश्त नहीं हैं। कई बार पवई तहसीलदार को आवेदन पत्र दिया गया लेकिन पट्टाधारियों की आज दिनांक तक सुनवाई नहीं हुई। पट्टाधारियों को शासन के द्वारा दी जाने वाली किसान सम्मान निधि भी प्राप्त हो रही है। पदाधिकारियों ने कलेक्टर से फरियाद की है कि दबंगों से उनकी जमीनों को मुक्त करवाकर उन्हें वापिस दिलाई जाये जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर उसमें खेती कर सकें।

१५ दिनों के अंदर होगी जांच, जरूरत पडी तो कलेक्टर ने कहा हम आयेंगे गांव

महोड ग्राम के गरीब जब कलेक्टर को अपना आवेदन देने पहुंचे तो कलेक्टर श्री मिश्रा ने उनकी बात को गंभीरता से सुना उनके पट्टों को देखा कौन दबंग उनकी जमीन पर कब्जा किए है। उनके नाम पूंछे साथ ही उनको आश्वासन दिया कि १५ दिन का समय दें इसकी पूरी निष्पक्ष जांच करवाई जायेगी और जरूरत पडी तो आपके गांव पहुंचकर न्याय दिलाया जायेगा। जो लोग कब्जा किए हैं उनसे वापिस आप लोगों को जमीन दिलाई जायेगी।

Created On :   1 July 2023 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story