पन्ना: नांदचांद व चल्ली के बीच बन रहे स्टॉप डैम में हो रहा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग

नांदचांद व चल्ली के बीच बन रहे स्टॉप डैम में हो रहा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग
  • तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नांदचांद व चल्ली ग्राम
  • नांदचांद व चल्ली के बीच बन रहे स्टॉप डैम में हो रहा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नांदचांद व चल्ली ग्राम के बीच स्टाफ डैम में ग्रामीणों द्वारा दोनों ग्रामों के बीच बनाए जा रहे स्टॉप डैम में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग किये जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त स्टॉप डैम के निर्माण कार्य में कच्ची व घटिया रेत से स्टॉप डैम गुणवत्ताविहीन बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस तरह से निर्माण हुआ तो यह स्टाप डेम पहली बारिश भी नहीं झेल सकेगा। ग्रामीणों ने स्टॉप डैम में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की शासन-प्रशासन से मांग की तथा अति शीघ्र स्टॉप डैम की उचित जांच कराने का आग्रह भी किया है और कहा है कि इस तरह घटिया निर्माण कार्य पर शख्त कार्यवाही होनी चाहिए। ग्रामीण व किसानों ने कहा कि यदि तीन दिवस के अंदर उक्त स्टॉप डैम के ठेकेदार पर कार्यवाही नहीं होगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़े -नेशनल जल जीवन मिशन के पदाधिकारियों ने किया ग्राम तारा का भ्रमण

Created On :   29 Jan 2024 11:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story