नलजल योजना के बना तालाब सूखा, पहाड़ीखेरा में गहराया जल संकट

नलजल योजना के बना तालाब सूखा, पहाड़ीखेरा में गहराया जल संकट

डिजिटल डेस्क, पहाड़ीखेरा नि.प्र.। पन्ना तहसील के सबसे बडे गांव में से एक पहाड़ीखेरा ग्राम में पिछले एक सप्ताह से लोगो को पानी की भीषण समस्या का सामना करना पड रहा है। पहाड़ीखेरा ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम पहाड़ीखेरा, इटौरा, लुहारई ग्राम में रहने वाले ०५ हजार से भी अधिक लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नलजल योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पहाड़ीखेरा से करीब दो किमी दूर पानी के स्त्रोत के लिए जो तालाब बनवाया गया था उसके पूरी तरह से सूख जाने की वजह से ग्राम स्थित दोनो टंकियो में पानी की आपूर्ति बंद हो गई है जिसके चलते टंकियो से सप्लाई लाइन के जरिए लोगो के घरो में जो पानी पहँुचता था उसकी आपूर्ति बंद हो गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम पहाड़ीखेरा में वर्ष २०१७ में नलजल योजना अंतर्गत करीब ०२ करोड़ ३१ लाख ७० हजार रूपए की लागत से कार्य कराया गया था योजना का कार्य पूरा होने पर १८ सितम्बर २०२० को नलजल योजना का लोकापर्ण मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया था।

नलजल योजना प्रारंभ हो जाने के बाद ग्रामीणो को बडी राहत मिली थी किन्तु तालाब के सूख जाने के बाद एक बार फिर से गांव के लोगो के सामने जल संकट खड़ा हो गया है। लोगो का कहना है कि जिस तालाब का निर्माण कार्य नलजल योजना के लिए गया है उसकी सफाई नही होने से तालाब में काफी मात्रा में मिट्टी कचड़ा आदि भर जाने से तालाब के जल संग्रहण क्षमता घट गई है और इसके चलते इस बार तालाब पूरी तरह से सूख गया है। पहाड़ीखेरा में जल संकट से पिछले एक सप्ताह से लोग परेशान हो रहे है।

ग्रामवासियो ने बताया कि लोगो को अब गांव से एक किमी दूर कुंए से अथवा हैण्डपम्पो से पानी ढोकर लाना पड रहा है जिससे लोगो का अधिकांश समय पानी की व्यवस्था करने में ही व्यतीत हो रहा है। पहाड़ीखेरा में जल संकट को लेकर शासन-प्रशासन की ओर से कोई पहल नही की गई है लोगो की मांग है कि तत्कालिक रूप से ग्रामवासियो को पेय जल संकट से राहत दिलाने के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से,टैंकरो से पानी की सप्लाई की व्यवस्था तुरंत ही शुरू करनी चाहिए साथ ही साथ आने वाले समय में इसी तरह की स्थिति निर्मित न हो इसको लेकर पेयजल योजना पर नई कार्य योजना बनाकर उसकी स्वीकृति संबधी कार्यवाही करते हुए कार्य कराये जाने की जरूरत है।

Created On :   23 Jun 2023 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story