पन्ना: अवैध शराब को लेकर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर की कार्यवाही

अवैध शराब को लेकर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर की कार्यवाही
  • ८ अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब की सूचना
  • अवैध शराब को लेकर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत दिनांक ८ अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई है रैपुरा थाना पुलिस द्वारा भरवारा तिराहा के पहले हांथ में थैला लेकर भरवारा की ओर जा रहे एक व्यक्ति के कब्जे से २४ क्वार्टर देशी प्लेन शराब जप्त की गई है। आरोपी छत्रपाल सिंह बुंदेला पिता मोहन सिंह बुंदेला उम्र ३४ वर्ष निवासी मनकोरा थाना रैपुरा थैले में शराब के क्वार्टर भरकर ले जा रहा था आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट की धारा ३४(१) केे तहत मामला दर्ज किया गया है। सिमरिया थाना पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर ग्राम पुरैना में तालाब के पास विक्रय के लिए प्लास्टिक के थैले में रखी गई शराब को आरोपी व्यक्ति लक्ष्मण सिंह यादव पिता रमेश सिंह यादव उम्र 21 साल निवासी पुरैन के कब्जे से जप्त कर कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े -११ हजार केव्ही लाईन से सटे पेडों की छंटाई करने पर विद्युत कर्मियों से एसडीओपी ने की अभद्रता

आरोपी व्यक्ति से पुलिस द्वारा थैले में रखी गई कुल 06 हंटर बियर कीमती 1500 रुपया की व 20 क्वार्टर देशी प्रिंस औरेज शराब के कीमती 2200 रूपये कुल कीमती 3700 रुपये की जप्ती की गई तथा आबकारी एक्ट की धारा ३४(१) केे तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। ग्राम पुरैना में ही राजस्थानी ढाबा के पास अवैध शराब विक्रय के लिए बैठे एक व्यक्ति के कब्जे से सिमरिया थाना पुलिस द्वारा शराब की जप्ती की गई आरोपी प्लास्टिक की बोरी के अंदर अलग-अलग कंपनी के शराब के क्वार्टर भरे हुए था जिसमें 25 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन शराब के कीमती 2250 रूपये व 30 क्वार्टर अंग्रेजी गोवा शराब के कीमती 4200 रुपया कुल कीमती 6450 रुपये पाए जाने पर जप्ती की गई। थाना पुलिस द्वारा आरोपी भोला उर्फ मनमोहन वर्मन पिता गिरधारी वर्मन उम्र 24 साल निवासी महेवा थाना आमानगंज के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(१) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़े -सांसद विष्णुदत्त शर्मा पहुंचे सलेहा, सैकडों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

Created On :   11 April 2024 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story