फिट इंडिया: ३६ किमी की मैराथन दौडकर नववर्ष २०२४ का थाना प्रभारी ने किया आगाज

३६ किमी की मैराथन दौडकर नववर्ष २०२४ का थाना प्रभारी ने किया आगाज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नववर्ष २०२४ का लोगों ने आज अपने-अपने तरीके से स्वागत किया। नववर्ष पर ज्यादातर लोग सैर, सपाटा, मौज-मस्ती के कार्यक्रम में व्यस्त रहे। वहीं इन सबसे हटकर पन्ना जिले के बृजपुर थाना के थाना प्रभारी बखत सिंह ने देशभक्ति और जनसेवा के संकल्प के साथ हांथ में तिरंगा लेकर ३६ किमी की लंबी मैराथन दौड अकेले पूरी करते हुए पन्ना पहुंचकर श्री जुगल किशोर जी सरकार के दरबार में मत्था टेका तथा सभी के मंगल एवं खुशहाली की प्रभु के दरबार में प्रार्थना की गई। नववर्ष का दिन थाना प्रभारी बखत सिंह का जन्मदिवस भी था और इस खास दिन उन्होंने थाना क्षेत्र के ग्राम गजना से संकल्प के साथ हांथ में तिरंगा लेकर दौड शुरू की। मार्ग में थाना प्रभारी के साथ थाना बृजपुर के आरक्षक राम निरंजन कुशवाहा व शिवम पाण्डेय, उपेन्द्र पटेल बिलखुरा, कालू सरपंच द्वारा नापी गई दूरियों के बीच उनका साथ दिया गया।

सुबह ८ बजे से शुरू हुई थाना प्रभारी की मैराथन दौड सुबह ११ बजे श्री जुगल किशोर जी मंदिर में पूरी हुई। इस दौरान अंचल के ग्रामीणों द्वारा स्वागत कर हौंसला अफजाई की गई। ४४ वर्षीय थाना प्रभारी बखत सिंह ने बताया कि उनके नववर्ष के पहले दिन दौडने की पीछे जहां स्वयं की फिटनेस का मूल्यांकन तो है ही इसके साथ ही साथ उनकी सोच है कि उम्र बढने के साथ ही हमारा उत्साह कम नहीं होना चाहिए। आमतौर लोग कहते हैं कि इतनी उम्र हो गई अब वह किसी काबिल नहीं हैं मेरा यही कहना है कि हम हर उम्र में सबकुछ कर सकते हैं। वहीं आज की युवा पीढी को एक लक्ष्य बनाना चाहिए और गौर करना चाहिए कि पिछला वर्ष तो गुजर गया अब आने वाले नववर्ष में हमें क्या करना और उस लक्ष्य को पाने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए जुट जाना चाहिए। अवगत हो कि बृजपुर के थाना प्रभारी बखत सिंह ने जहां अपनी पहचान अपने बेहतर कार्यों के साथ एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में लोगों के बीच बनाई है वहीं वह छात्रों व युवाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में जिले में जाने जाते हैं।

Created On :   2 Jan 2024 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story