Panna News: अफीम पोस्ते की अवैध खेती पर पुलिस का छापा, अलग-अलग दो आरोपियों के खेतो में लगे भारी मात्रा में अफीम के पौधे जप्त

अफीम पोस्ते की अवैध खेती पर पुलिस का छापा, अलग-अलग दो आरोपियों के खेतो में लगे भारी मात्रा में अफीम के पौधे जप्त
  • अफीम पोस्तेे की अवैध खेती पर पुलिस का छापा
  • अलग-अलग दो आरोपियों के खेतो में लगे भारी मात्रा में अफीम के पौधे जप्त

Panna News: पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव में अलग-अलग दो आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अफीम पोस्ते की खेती किए जाने के मामले में सूचना मिलने पर छापामार कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही में आरोपी रामकिशोर उर्फ रम्मू कुशवाहा पिता गुरदीन कुशवाहा निवासी नयागांव की बारी से लगे खेत में अफीम पोस्ता के ४१० छोटे पौधे तथा दूसरे आरोपी रामदीन कुशवाहा पिता जौहर कुशवाहा निवासी ग्राम नयागांव थाना सलेहा की बारी के खेत में अफीम पोस्ता के १०४५ नग पौधे जप्त किए गए है। रम्मू कुशवाहा के खेत से जप्त किए गए ४१० नग पौधे अवैध मादक पदार्थ अफीम पोस्ता के हरे पौधो का डोडा सहित कुल वजन ५.७४० किलोग्राम तथा आरोपी रामसजीवन कुशवाहा के खेत की बाडी में लगे पाए गए कुल १०४५ पौधों अवैध मादक पदार्थ अफीम पोस्ता की फसल के हरे पौधे डोडा सहित वजन १३.९०० ग्राम होना पाया गया है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मुखबिर से सलेहा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपीगण रामसजीवन पिता जौहर कुशवाहा निवासी नयागांव एवं रामकिशोर उर्फ रम्मू कुशवाहा पिता गुरदीन कुशवाहा ग्राम नयागांव ने अपने खेत में अवैध मादक पदार्थ अफीम पोस्ता की फसल लगा हुए है। थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा पुलिस टीम ने नयागांव ने कार्यवाही के लिए पहुंची तथा पृथक-पृथक रूप से दोनों आरोपियों द्वारा खेत बाडी में लगी फसल की जांच की गई जो कि प्राथमिक रूप से अफीम पोस्ता के पौधे होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खेतों में लगे अफीम पोस्ता के पौधो को उखडवाया गया तथा गिनती करवाते हुए वजन करवाया गया तथा जप्ती की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/१५ के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

Created On :   1 April 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story