पन्ना: लागू हुए तीन भारतीय कानूनों को लेकर पुलिस ने छात्रों तथा लोगों को किया जागरूक

लागू हुए तीन भारतीय कानूनों को लेकर पुलिस ने छात्रों तथा लोगों को किया जागरूक
  • १ जुलाई से देशभर में तीन भारतीय कानून प्रभावशील
  • लागू हुए तीन भारतीय कानूनों को लेकर पुलिस ने छात्रों तथा लोगों को किया जागरूक

डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। आज १ जुलाई से देशभर में तीन भारतीय कानून प्रभावशील हो गए है। तीन नये भारतीय कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संंबंध में लोगों को जानकारी देने और उन्हेें जागरूक करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आमजन के साथ विद्यालय के छात्र और शिक्षक शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह, स्टॅाफ के साथ विद्यालय पहुंचे जिन्होंने कार्यक्रम के संबंध में आम लोगों एवं छात्रों को जागरूक किया तथा बताया कि १ जुलाई २०२४ से नये कानून प्रभावी हुए है और कानून प्रभावी होने के आज दिनांक १ जुलाई से जो भी अपराध होगें उन पर नये भारतीय कानूनों की धाराओं और प्रक्रियाओं के अनुसार कार्यवाही होगी।

यह भी पढ़े -महाविद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए त्रिदिवसीय दीक्षारंभ समारोह प्रारंभ, छात्र-छात्राओं का रोली एवं अक्षत लगाकर किया स्वागत अभिनंदन

उन्होंने कहा कि जो नये तीन भारतीय कानून लागू हुए हैं उनसे अपराधियों में अधिक भय व्याप्त होगा और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश भी लगेगा। थाना प्रभारी ने आईपीसी के स्थान पर लागू हुई भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में हुए महत्वपूर्ण बदलावों के संबंध में जानकारी दी तथा कहा कि महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों से निपटने के लिए ३७ धाराओं को शामिल किया गया है। भारतीय संसद द्वारा पारित नये कानून से त्वरित न्याय के लिए प्रावधान किए गए है। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य कुं आबिदा खातून कुरैशी, गणमान्य नागरिक विनोद मिश्रा, अश्वनी तिवारी, रूपेश जैन राजकरण त्रिवेदी, शिक्षक कैलाश जैन, दीपमाला चोरसिया, देशराज प्रजापति,नीतेश तैलंग, आरक्षक तेज सिंह, मुनेन्द्र सिंह,महेन्द्र मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

यह भी पढ़े -नगर परिषद में आयोजित हुआ सफाई कामगार सेवानिवृत्ति कार्यक्रम

Created On :   2 July 2024 10:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story