पन्ना: नव वर्ष पर पुलिस बल रहेगा तैनात, दो पहिया-चार पहिया वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल

नव वर्ष पर पुलिस बल रहेगा तैनात, दो पहिया-चार पहिया वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। नववर्ष को पवई के सिद्ध स्थल हनुमान भाटे एवं मां कलेही मंदिर में लाखों भक्तों की भीड़ उमडती है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने चुस्त व दुरुस्त दिख रहा है। थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन व एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने यातायात व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि सलेहा-अमानगंज-कटनी से आने वाले लोगों के वाहन पार्किंग स्थल छत्रसाल स्टेडियम में होगी साथ ही मोहन्द्रा मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए महेडा में वाहन पार्किंग स्थल बनाया गया है। सिद्ध स्थल हनुमान भाटा एवं मां कलेही मंदिर जाने वाले मार्ग में केवल पैदल ही लोग आ जा सकेंगे। मोहन्द्रा से आने वाले भारी वाहन जिन्हें कटनी जाना है वह परिवर्तित मार्ग रैपुरा से होकर कटनी जाएंगे एवं पन्ना तथा पवई आने वाले भारी वाहन अमानगंज होकर जाएंगे। थाना प्रभारी द्वारा सभी से अपील की गई है कि प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था बनाई गई है उसमे सहयोग प्रदान करें।

Created On :   31 Dec 2023 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story