केनरा बैंक एटीएम में छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

केनरा बैंक एटीएम में छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिला मुख्यालय स्थित केनरा बैंक में २४-२५ जून की रात्रि को अज्ञात नकाबपोश द्वारा बैंक के एटीएम बूथ मेंं फ्रंट गेट में लोहे सब्बल से छेड़छाड़ किए जाने की घटना घटित हुई थी। बैंक प्रबंधक द्वारा दी गई सूचना पर पन्ना कोतवाली में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ की घटना के मामले में चंद्रभान पटेल पिता हन्नू पटेल उम्र २७ वर्ष निवासी देवरीरेकरा थाना सिमरिया, सचिन अहिरवार पिता धन्नू अहिरवार उम्र २० वर्ष निवासी इन्द्रपुरी कॉलोनी पन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो से पन्ना जिले के कोतवाली पन्ना,अमानगंज,सिमरिया,गुनौर थाने में कुल १५ चोरियों का पुलिस ने खुलासा करते हुए ०३ लाख ५५ हजार रूपए मूल्य के सोने-चाँदी के जेवरात तथा एक कार जप्त की है। इसके साथ पुलिस ने आरोपियो के दो एड्रांयइड मोबाइल तथा घटना वारदातो में उपयोग की जाने वाली लोहे की सब्बल जप्त की है। पुलिस अधीक्षक धर्मराजा मीना ने आज आरोपियो की गिरफ्तारी और आरोपियो के जिले अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुई १५ चोरियों में शामिल होने को लेकर पत्रकार वार्ता में पत्रकारो को जानकारी दी गई।

उन्होनें बताया कि एटीएम बूथ में चोरी के इरादे से छेड़छाड़ किए जाने की सूचना बैंक के प्रबंधक से प्राप्त होने पर घटना को गंभीरता के साथ लिया गया इस मामाले में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना अरूण कुमार सोनी तथा थाना प्रभारी अमानगंज अरविन्द सिंह कुजूर के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। साइबर सेल को भी जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा केनरा बैंक एटीएम तथा कस्बा में लगे सीसीटीव्ही के माध्यम से घटना दिनांक सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गए जिसमें संदिग्ध व्यक्ति घटना कारित करते हुए बैंक के सीसीटीव्ही कैमरे में दिखा साथ ही कस्बा में लगे सीसीटीव्ही में भी उक्त संदिग्ध व्यक्ति एक कार से घटना कारित करने और घटना के बाद वहां से भागते हुए दिखाई दिया। जिस पर आरोपी की तलाश पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानो पर किए जाने के प्रयास किए गए आज दिनांक ०६ जुलाई २०२३ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संदिग्ध व्यक्ति अपने एक साथी के साथ छतरपुर बाईपास तिराहा पन्ना में कार लिए खड़ा है।

साइबर सेल की टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए तो आरोपी कार लिए एक अन्य साथी के साथ चर्चा कर रहा है। पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने कार में बैठने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। पकड़े गए दोने आरोपिया पूँछताछ में एटीएम में घटना कारित करना स्वीकार किया गया। उन्होने बताया कि एटीएम में घटना कारित करने के लिए लोहे की सब्बल लेकर आए थे साथ ही कार में बैठा रहा और एटीम बूथ में चोरी करने के उद्देश्य से तोडफ़ोड़ करने पर सायरन बजने लगा तो वहां से भाग निकले। आरोपियो से पँूछताछ करने पर उन्होनें पन्ना जिले के अलग-अलग थानो में दर्ज कुल १५ चोरियों जिनमें पन्ना कोतवाली अंतर्गत तीन, अमानगंज में दो,सिमरिया दो,गुनौर में सात चोरी किए जाने की बात स्वीकार की। आरोपियो के बताये अनुसार उनके कब्जे से चोरी किए गए ३० ग्राम सोने के जेवर कीमत ०१ लाख ९५ हजार रूपए,दो किलो चाँदी के जेवर कीमत ०१ लाख ४० हजार रूपए तथा एक कार और दो मोबाइल तथा सब्बल की जप्ती की है।

चोरी किए गए जेवर बेंचकर कार और मोबाइल खरीदे

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो से जो कार कीमत ०२ लाख ५० हजार रूपए जप्त की गई है वह कार व मोबाइल आरोपियो द्वारा वारदातो में चोरी किए गए सोने-चाँदी के जेवरो को बेंचकर क्रय किया जाना बताया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियो ने बताया कि वे अपनी कार में सब्बल लेकर रात में सूने घरो की तलाश करके घरों लगे तालो को सब्बल की मदद से तोडक़र चोरी करते थे।

पुलिस ने आरोपियो द्वारा पूर्व चोरी की गई लावारिस मोटर साइकिल की थी बरामद

आरोपियो द्वारा पूँछताछ में पुलिस को बताया गया कि उनके द्वारा पन्न शहर के इन्द्रपुरी कॉलोनी में एक घर का ताला तोडक़र एक मोटर साइकिल एवं सीलिंग फैन की चोरी की थी। मोटर साइकिल के पकडे जाने की डर से उन्होनें मोटर साइकिल छिपा दी थी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियो द्वारा जो मोटर साइकिल चोरी करने के बाद छिपा दी गई थी पुलिस द्वारा पूर्व में लावारिस हालत में जप्त किया गया था।

कार्यवाही में इनका रहा योगदान

पुलिस टीमो की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर, उपनिरीक्षक सरिता तिवारी, सुयश पाण्डेय, मेघा मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, मानसिंह,श्रीलाल राजपूत, प्रकाश मण्डल, बृजकिशोर शुक्ला, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक नीरज रेैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह रजावत, राहुल पाण्डेय तथा प्रधान आरक्षक सतेन्द्र बागरी, रामपाल बागरी, लक्ष्मी यादव, अरूण अहिरवार, मनीष विश्वकर्मा, शिवम शर्मा सुरेश पाण्डेय, आरक्षक हेमन्त गौरव, बेटालाल, सत्यनारायण का सराहनीय योगदान बताया गया है।

Created On :   7 July 2023 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story