यात्री बस में सवार गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यात्री बस में सवार गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की अमानगंज पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर यात्री बस में सवार होकर कटनी से अमानगंज आ रहे एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी द्वारा यात्री बस में सवार होकर सूटकेस के अंदर कुल ०९ पैकेटों मेंं कुल ०८ किलो वजनी गांजा रखकर लाया जा रहा था जिसे पुलिस द्वारा सूटकेस सहित जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए गए आरोपी की तलाशी लेते हुए कैलाश राय पिता भवानीदीन राय उम्र 21 वर्ष निवासी पचेह थाना कुडीला जिला टीकमगढ के कब्जे से २००० रूपए, एक कीपेड मोबाइल तथा एक एंड्रायड मोबाइल भी जप्त किया गया है। जप्त किए गए ०८ किलो गांजे का मूल्य लगभग ०१ लाख २० हजार रूपए होना बताया गया है। पुलिस की कार्यवाही के लेकर जो जानकारी सामने आई है

उसके अनुसार मंगलवार दिनांक ०४ जुलाई को अमानगंज पुलिस को सूचना मिली कि मुन्न राजा बस सर्विस की बस जो कि कटनी से शाहनगर होते हुए अमानगंज आती है एक व्यक्ति स्लेटी रंग कलर के सूटकेस में अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के संबध में अमानगंज थाना पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई और कार्यवाही के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की गई। पुलिस टीम कार्यवाही के लिए अमानगंज स्थित अलोका वेयर हाउस के सामने शासकीय वाहन से पहँुची तथा बस के आने का इंतजार किया गया। दोपहर लगभग १२:१५ बजे यात्री बस को रोका गया। बस में पीछे वाली सीट पर संदिग्ध व्यक्ति स्लेटी रंग के सूटकेस रखे मिला जिससे पूँछताछ करते हुए पुलिस ने उसके संबध में जानकारी ली गई। सूटकेस की तलाशी लेने पर उसके अंदर रखे मादक पदार्थ गांजे से भरे कुल ०९ पैकेट पाए गए जिनकी तौल करने पर कुल ०८ किलो ग्राम कीमतन लगभग ०१ लाख २० हजार रूपए का सूखा गांजा पैकेटो में पाया गया। जिसकी पुलिस टीम द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई साथ में आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास मिले २००० रूपए, ०१ कीपेैड मोबाइल तथा एक एंड्रायड मोबाइल को जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई थी।

अप्रैल माह में पुलिस ने पकड़ा था ५० किलो गांजा, पकडे गए आरोपी प्रकरण में शामिल

अमानगंज पुलिस द्वारा पूर्व में ०१ अप्रैल को अवैध रूप से कार से गांजा के ले जाये की सूचना पर कार्यवाही करते हुए कुल ५० किलो ४०० ग्राम गांजे की जप्ती कार सहित की गई थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कार से गांजा ले जा रहे दो आरोपियो रोहित उर्फ हीरालाल राय निवासी बोदी, महेन्द्र शर्मा निवासी राजस्थान की गिरफ्तारी की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियो से पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि उनके कार के पीछे दो अन्य व्यक्ति एक अलग कार से उनके साथ चल रहे थे जो पुलिस को देखकर भाग गए है। पकड़े गए आरोपियो ने पँूछताछ में उड़ीसा से एक व्यक्ति के यहां से गांजा लेकर आने तथा छतरपुर निवासी एक व्यक्ति के पास पहँुचाये जाने को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही साथ जप्त की गई कार मालिक के संबध में भी जानकारी दी गई प्रकरण की विवेचना में पुलिस में गांजा का अवैध व्यापार करने वाले ०५ अन्य व्यक्तियो को भी आरोपी बनाया जिन में से विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपियो रविन्द्र सिंह तंवर निवासी राजस्थान, सुधाकर दास निवासी डेकेनॉल उड़ीसा, मंगल सिंह राजपूत निवासी जयपुर राजस्थान पको अलग-अलग दिनांको में मुखबिर से मिली सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रकरण दो अन्य फरार आरोपियो की तलाश तथा दुसरी कार को बरामद करने के लिए पुलिस द्वारा विवेचना कार्यवाही की जारी थी। मुखबिर तथा साइबर सेल से सूचना प्राप्त होने के बाद एक फरार आरोपी के संबध में जानकारी प्राप्त हुई जिसका पुलिस टीम द्वारा बड़ा मलहरा बिजावर एवं छतरपुर की तरफ पीछा करते हुए पकडऩे का प्रयास किया गया तो आरोपी अपनी कार छोडक़र मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस टीम द्वारा जिस पर आरोपी द्वारा उपयोग की गई कार को जप्त किया गया है। इसके साथ ही बस में गांजा लेकर आ रहे पकड़े गए आरोपी के संबध में पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी जिसके संबध में आमनगंज पुलिस द्वारा दिनांक ०४ जुलाई को बस से गांजा लेकर उसके आने की सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुए उसे पकड़ा गया तथा आरोपी कैलाश राय पिता भवानीदीन राय उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पचेर थाना कुडीला जिला टीकमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अप्रैल माह में अमानगंज पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजे के मामले में दर्ज प्रकरण में इस तहर ०६ आरोपी पकडे जा चुके है पुलिस ने बताया ०७वें फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

तस्कर गिरोह की पुलिस ने तोडी चैन, ०७ में से अब तक ०६ पकडे गए

पुलिस ने बताया कि अमानगंज में अप्रैल माह में पुलिस द्वारा कार से ले जाये जा रहे ५० किलो ४०० ग्राम गांजे की जप्ती की गई जिसमें दो आरोपियो के विरूद्ध त्वरित रूप से कार्यवाही कर गिरफ्तारी की गई। विवेचना कार्यवाही में गांजा तस्करी की मानव श्रृंखला में ०५ अन्य आरोपियो की जानकारी सामने आने के बाद उन्हें आरोपी बनाया गया। जिनमें तीन आरोपियो को अलग-अलग दिनांको में पुलिस टीम द्वारा पकडा गया इसके बाद भी छटवां आरोपी दिनांक ०४ जुलाई को पकड़ा जा चुका है। अब सिर्फ एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष रहा गई है। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के सतत निर्देशन एवं अन्य वरिष्ठि अधिकारियो के मार्ग दर्शन में पुलिस टीम द्वारा गांजा तस्कर गिरोह की चैन को तोडते हुए उनका पर्दाफाश करते हु सफलता प्राप्त की है।

इनका रहा योगदान

इस बडी कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर, उपनिरीक्षक डी.पी. मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक राघवेन्द्र प्रधान पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल मुकेश सोनी, शिवम शर्मा, रज्जाक खान, रामसोहवन पटेल, हेमन्त कौरव, राजीव मिश्रा, गिरधारी साहू आनंद विशेष योगदान रहा है।

Created On :   6 July 2023 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story