पन्ना: गुना हादसे पर सीएम के सख्त एक्शन के बाद पुलिस व परिवहन विभाग एक्शन मोड में

गुना हादसे पर सीएम के सख्त एक्शन के बाद पुलिस व परिवहन विभाग एक्शन मोड में

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुना में दर्दनाक हादसे के बाद मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं। हादसे के बाद आला अफसरो पर कार्यवाही शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के इस एक्शन के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन, परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस एक्शन के मोड में आ गई है। बसों सहित वाहनों की संघन चैकिंग को लेकर जांच एवं कार्यवाहियों का अभियान शुरू हो गया है। जिले में आज परिवहन एवं यातायात विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से बसों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। शहर में ११८ बसों को चेक किया गया तथा जांच करते हुए ३३ बसों के संचालन में कमियां पाए जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए ३३००० रूपए की चालानी कार्यवाही की गई। आज की गई कार्यवाही को जो जानकारी दी गई उसके अनुसार १९ बसों में नियमानुसार इमरजेंसी गेट नहीं पाए गए।

जिन १९ बसों में इमरजेंसी गेट नहीं पाए गए उनके विरूद्ध कुल १९००० रूपए की राशि का जुर्माना लगाया गया। कार्यवाही के संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह तथा एसडीओपी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा जिला परिवहन टीम के साथ डायमण्ड तिराहा पर बसों की चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सभी बसों के बीमा, परमिट, फिटनेस प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक-परिचालक के लायसेंस, इमरजेंसी गेट आदि चैक किये गए।

चैकिंग के दौरान 19 बसों के इमरजेंसी गेट विधिवत् नहीं पाये गये जिन पर कार्यवाही करते हुए 19000 रूपये का जुर्माना लगाया गया तथा 01 बस में प्रदूषण प्रमाण पत्र न पाये जाने पर 5000 रूपये का जुर्माना लगाया गया । यह कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली रोहित मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे, सहायक उपनिरीक्षक महिला सखी हाशमी, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार, कमलेश सिंह, रामपाल बागरी एवं आरक्षक पवन तिवारी परिवहन विभाग पन्ना के नन्दी लाल वर्मन, शिवम श्रीवास्तव, श्रीकांत शर्मा, जाफर अली का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   30 Dec 2023 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story