पन्ना: अतिथि शिक्षकों की लंबित वेतन का शीघ्र हो भुगतान: जीतेंद्र गर्ग

अतिथि शिक्षकों की लंबित वेतन का शीघ्र हो भुगतान: जीतेंद्र गर्ग

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक संघ जिला इकाई पन्ना के पूर्व जिला अध्यक्ष जीतेंद्र गर्ग ने प्रेस व्यक्ति जारी कर अतिथि शिक्षकों की लंबित मानदेय के शीघ्र भुगतान की मांग की है। श्री गर्ग ने जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, आहरण-संवितरण अधिकारियों एवं संकुल प्राचार्य से मांग की है कि अतिथि शिक्षकों के सब्र का बांध अब टूट चुका है समूचे पन्ना जिले के अतिथि शिक्षक नियमित शिक्षकों की भांति संपूर्ण समर्पण भाव से जिले के प्राथमिक, माध्यमिक हाई स्कूलों एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कार्य कर रहे हैं लेकिन अल्प मानदेय वाले अतिथि शिक्षकों का अक्टूबर माह से मानदेय लंबित है। अधिकारियों के द्वारा बताया जाता है कि बजट नहीं है वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा कहा जाता है कि प्रदेश में किसी भी तरह के बजट की कोई कमी नहीं है। ऐसे में यह सोचने वाली बात है कि अधिकारी-कर्मचारी सच बोल रहे हैं या प्रदेश के मुख्यमंत्री लेकिन दोनों ही सूरत में अतिथि शिक्षकों की स्थिति दयनीय बनी हुई है।

चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अतिथि शिक्षकों की वेतन वृद्धि एवं महीने की १ से लेकर 5 तारीख तक के अंदर भुगतान की बात कही गई थी लेकिन अक्टूबर माह से अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। इसके साथ ही प्रदेश भर में लोगों की हर विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनने एवं उनके निराकरण के लिए 181 की सेवा सीएम हेल्पलाइन के नाम से शुरू की गई थी लेकिन उस पर भी शिकायत करने से भी कोई निराकरण नहीं हो रहा है। श्री गर्ग ने कहा कि अतिथि शिक्षक की आर्थिक स्थिति काफी खराब है और वह व उनके परिजन रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए रूपयों के लिए मोंहताज हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर माह का मानदेय पांच दिवस के अंदर भुगतान कराया जाए अन्यथा पन्ना जिले के सभी अतिथि शिक्षक एकजुट होकर जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की होगी। नियमित शिक्षकों की वेतन १ तारीख को मिलती है लेकिन अतिथि शिक्षकों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

Created On :   31 Dec 2023 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story